आसमान में भी बहती है नदियां? तारों की नदी के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स

Star River Unique Facts:  यह अनोखी नदी हमारे नजदीक नहीं है, बल्कि धरती से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर बहती है. दरअसल, बताया जाता कि धरती से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर आकाश गंगाओं का एक समूह है. जहां बहती है तारों की एक बड़ी नदी.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 19, 2025, 01:10 PM IST
आसमान में भी बहती है नदियां? तारों की नदी के बारे में कुछ रोचक फैक्ट्स

River of stars: नदियां बहती देखी होंगी और ऐसा भी सुना होगा कि नदी दिखती नहीं, लेकिन जमीन के नीचे से बह रही है, लेकिन क्या आपने कभी यह भी सुना है कि आसमान में नदी बह रही है और वो भी तारों की नदी? नहीं ना, लेकिन वैज्ञानिकों का इसपर एक दिलचस्प मत है.

वैसे तो दुनिया भर में धरती पर बहने वाली नदियों की संख्या 1.5 लाख है. इनमें भारत में 200 के करीब तो भारत के पड़ोसी नेपाल में कुल मिलाकर 6,000 नदियां, जलधाराएं और छोटी नदियां हैं.

तारों की नदी कैसी है?
लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, आसमान में भी एक अनोखी नदी बहती है. यह अनोखी नदी हमारे नजदीक नहीं है, बल्कि धरती से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर बहती है. दरअसल, बताया जाता कि धरती से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर आकाश गंगाओं का एक समूह है. जहां बहती है तारों की एक बड़ी नदी.

आकाश गंगाओं का ग्रुप जहां स्थित है, वहीं तारों की एक विशाल व अनोखी नदी बहती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक देखी गई तारों की सबसे बड़ी नदी पता चलती है. अगर विज्ञान की भाषा में बात करें तो इसे एक तारों का ब्रिज कहा जाता है. 

वैज्ञानिक मानते हैं कि वहां गुरुत्वाकर्षण (Gravity) काफी ज्यादा है, जिस कारण छोटी आकाश गंगाएं बड़ी आकाशगंगा की ओर मिलती जा रही हैं. बताया गया कि यह नदी 1.7 मिलियन प्रकाश वर्ष बड़ी है.

(Note- Z Bharat इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद तमाम मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले विशेषज्ञों से राय जरूर ले लें.)

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़