6,173KM रफ्तार, तबाही धुंआधार! रूस ने Su-30MKI को थमाई 'FOX-KILLER' मिसाइल; बेखौफ होकर हमला करेगी इंडियन एयरफोर्स

Su-30MKI RVV-BD Missile: नई दिल्ली और मॉस्को ने भारतीय वायुसेना के लिए RVV-BD मिसाइल की आपूर्ति के लिए एक बड़ी डील को हरी झंडी दिखाई है. यह मिसाइल दुनिया की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों में से एक मानी जाती है.

Written by - Prashant Singh | Last Updated : Oct 9, 2025, 08:48 AM IST
  • Su-30MKI की मारक क्षमता कई गुना बढ़ी
  • डील से चीन-पाकिस्तान के लिए चिंता बढ़ी
6,173KM रफ्तार, तबाही धुंआधार! रूस ने Su-30MKI को थमाई 'FOX-KILLER' मिसाइल; बेखौफ होकर हमला करेगी इंडियन एयरफोर्स

Fox Killer missile deal: भारत अपनी हवाई ताकत को पूरी तरह से अभेद्य बनाने की तैयारी में है. दरअसल, क्षेत्रीय खतरों को देखते हुए, भारत और रूस के बीच RVV-BD यानी RVV-BD Missile की खरीद के लिए ऐतिहासिक डील हुई है. आपको बता दें, यह कोई और मिसाइल नहीं बल्कि, रूस की बेहद घातक मानी जाने वाली 'फॉक्स किलर' मिसाइल है. इसकी रेंज इतनी अधिक है कि इंडियन एयरफोर्स अपनी सीमा में रहते हुए, दुश्मन के कमांड सेंटर से लेकर बंकरों तक को पूरी तरह तबाह कर सकती है. ऐसे में आइए इस डील और मिसाइल की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है 'फॉक्स किलर' मिसाइल?
आपको बता दें, RVV-BD मिसाइल को इसका उपनाम 'फॉक्स किलर' इसकी खास क्षमताओं के कारण मिला है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 200 किलोमीटर से ज्यादा है. यह इतनी लंबी दूरी से दुश्मन के हाई-वैल्यू वाले ठिकानों, जैसे AWACS (एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल) विमानों और बड़े टैंकर विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है, जो दुश्मन के हवाई ऑपरेशन के लिए रीढ़ की हड्डी होते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

इतना ही नहीं, यह मिसाइल हाइपरसोनिक रफ्तार से उड़ती है और इसमें एक एडवांस एक्टिव रडार सीकर लगा होता है. यही टेक्नोलॉजी इस मिसाइल को अंत तक लक्ष्य का पीछा करने और दुश्मन के रडार से बचकर सटीक निशाना लगाने में मदद करती है.

Su-30MKI को मिलेगी नई ताकत
भारतीय वायुसेना का Su-30MKI बेड़ा, जो पहले से ही बेजोड़ उड़ान क्षमता के लिए जाना जाता है, इस मिसाइल के जुड़ने से और भी घातक हो जाएगा. ऐसे में, यह मिसाइल Su-30MKI को ऐसी क्षमता देगी कि वह बिना जोखिम लिए लंबी दूरी से ही दुश्मन के विमानों को मार गिराए.

वहीं, यह डील IAF को क्षेत्रीय दुश्मनों के पास मौजूद लंबी दूरी की मिसाइलों, जैसे चीन की PL-15 मिसाइल का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने में सक्षम बनाएगी.

क्या है इसका रणनीतिक महत्व?
इस डील का रणनीतिक महत्व बहुत बड़ा है. IAF लंबे समय से लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (BVRAAM) की तलाश में था, जो उसे बियॉन्ड विज़ुअल रेंज में निर्णायक बढ़त दिला सके. RVV-BD इस जरूरत को पूरा करती है.

वहीं, इन मिसाइलों को अपने बेड़े में शामिल करने से भारत की हवाई ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. जिससे इंडियन एयरफोर्स बेखौफ होकर दुश्मनों की धज्जियां उड़ाने के लिए हर वक्त तैयार रहेगी.

ऐसे में, इस नए घातक हथियार के शामिल होने के बाद, भारतीय वायुसेना न केवल अपने आसमान की रक्षा के लिए तैयार है, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह दुश्मन को दूर से ही और निर्णायक रूप से मार गिराने की क्षमता भी रखती है.

ये भी पढ़ें- 1110KM रफ्तार, बंकर बर्बाद! तेजस Mk-1A में लगेगी ये क्रूर Missile, इजरायल ने HAL से कही ये बात; पाकिस्तान में अफरा-तफरी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Prashant Singh

प्रशांत सिंह के लेख रिसर्च-आधारित, फैक्ट-चेक्ड और विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित होते हैं. ये जियोपॉलिटिक्स और रक्षा से जुड़ी खबरों को आसान हिंदी में पाठकों तक पहुंचाने में माहिर हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़