भारत के इन मंदिरों के पास उद्योगपतियों से ज्यादा संपत्ति, हर दिन भक्त भगवान को चढ़ाते हैं करोड़ों

Shirdi and Tirupati Balaji Temple Networth: भारत में दो ऐसे मंदिर हैं, जहां हर रोज करोड़ों रुपये दान पात्र में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाते हैं. भारत के सबसे अमीर मंदिरों की बात करें तो पहले नंबर तिरपति बाला जी यानी तिरुमाला मंदिर आता है. दूसरे नंबर शिरडी स्थित साईं मंदिर आता है. जानें इन मंदिरों के दान पात्र में हर रोज कितना पैसा मिलता है.

Written by - Saurabh Pal | Last Updated : Oct 14, 2025, 01:35 AM IST
  • तिरुपति मंदिर की नेटवर्थ 3 लाख करोड़
  • शिरडी साईं मंदिर की सालाना आय 400 करोड़
भारत के इन मंदिरों के पास उद्योगपतियों से ज्यादा संपत्ति, हर दिन भक्त भगवान को चढ़ाते हैं करोड़ों

Shirdi and Tirupati Balaji Temple Networth: भारत एक धार्मिक देश हैं. 140 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में हर किसी की किसी न किसी धर्म में आस्था है. भारत में प्रमुख 6 धर्म हैं, लेकिन इन 6 धर्मों में सबसे ज्यादा हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हैं. यही कारण है कि भारत में लाखों की संख्या में अलग-अलग देवी देवताओं के मंदिर हैं. हर मंदिर की अपनी ऐतिहासिक गाथा है. हिंदू धर्म को मानने वाले लोग सुख और दुख दोनों परिस्थितियों में मंदिर का रुख करते हैं.

मंदिरों में भागवान का दर्शन करने जाने वाले भक्त वहां अपनी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा दान करते हैं, जिससे मंदिर में सेवारत लोगों को सैलरी तथा अन्य जन कल्याण के कार्य किए जाते हैं. इन मंदिरों हर हजारों की संख्या में लोग मुफ्त में भोजन करते हैं. लेकिन क्या आप को पता है भारत के दो ऐसे मंदिर जहां, हर रोज कई करोड़ रुपये चढ़ावा के रूप में चढ़ाया जाता है. इन मंदिरों के दानपात्र में इतना पैसा आता है, कई कारोबारियों से ज्यादा संपत्ति मंदिर के ट्रस्ट के पास है. 

Add Zee News as a Preferred Source

हर रोज दान से निकलते हैं करोड़ों रुपये
तिरुपति बाला जी या तिरुमाला मंदिर, यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित हैं. यहां भगवान विष्णु की पूजा होती है. इस मंदिर में भागवान के वेंकेटेश्वर के रूप की पूजा होती है. यहां भारत के हर कोने से लोग दर्शन करने आते हैं. तिरुपति मंदिर में बीते साल 2024 में 1365 करोड़ रुपये संग्रहित हुए थे. ये पैसे दान पात्र में लोगों द्वारा दान किए गए थे. वहीं रोजाना की बात करें तो हर दिन ढाई से तीन करोड़ रुपये दान पात्र में डाले जाते हैं. इस मंदिर में एक दिन में सबसे कम 3 करोड़ रुपये आए तो वहीं सबसे अधिक 4 करोड़ रुपए एक दिन में श्रद्धालुओं ने दान किए हैं.

तिरुमाला मंदिर की नेटवर्थ 3 लाख करोड़
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने ढाई करोड़ श्रद्धालु आए. इन श्रद्धालुओं ने नकद राशि के अलावा सोने-चांदी के गहनों के अलावा संपत्ति भी दान की. 2023 में 1031 किलो सोना मंदिर में लोगों द्वारा भगवान को चढ़ाया गया. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तिरुमाला मंदिर की नेटवर्थ 3 लाख करोड़ की है.

शिरडी में साईं बाबा मंदिर की सालाना आय 400 करोड़
 शिरडी में साईं बाबा की पूजा होती है. यहां हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग पूजा करने जाते हैं. शिरडी वाले साईं बाबा का मंदिर देश का दूसरा सबसे बड़ा अमीर मंदिर हैं. यहां भी हर कई लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. मंदिर हर दिन करीब-करीब एक करोड़ रुपये दान पात्र में मिलते हैं. साईं बाबा के मंदिर में किसी प्रकार का खाद्य पादार्थ नहीं चढ़ाया जाता है. साईं बाबा को सिर्फ गुलाब का फूल चढ़ाया जाता है. एक 10 दिवसीय त्योहारी सीजन में करीब 16 करोड़ रुपये दान पात्र में लोगों द्वारा चढ़ाए गए थे. 2025 में गुरु पूर्णिमा के दिन 6.3 करोड़ रुपये चढ़ावा आया था. 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक शिरडी मंदिर की सालाना इनकम 400 करोड़ के पास है.
 

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स को मिला 'छलिया' फाइटर जेट, दुश्मन समझेगा असली लड़ाकू विमान, लेकिन निकलेगा 'अभय' डेकॉय ड्रोन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Saurabh Pal

सौरभ पाल का नाता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है. इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. सौरभ को लिखने-पढ़ने का शौक है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़