मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे कुछ लोग, DCW ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

आयोग ने पांच अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसे एक शिकायत मिली थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया पर लोगों को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने के लिए भड़काऊ संदेश पोस्ट कर रहे थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2021, 06:10 PM IST
  • सोशल मीडिया पर रेप करने जैसी धमकी रहे कुछ लोग
  • DCW ने दिल्ली पुलिस से मामले में की कार्रवाई की मांग
मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे कुछ लोग, DCW ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया और उस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है, जहां एक व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में कथित रूप से ‘अपमानजनक संदेश’ पोस्ट किया था.

पांच अगस्त तक मांगी रिपोर्ट
आयोग ने पांच अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसे एक शिकायत मिली थी, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया पर लोगों को मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने के लिए भड़काऊ संदेश पोस्ट कर रहे थे.

आयोग ने कहा-गंभीर मामला
नोटिस में कहा गया, ‘‘आरोप है कि. कुछ लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ महिलाओं के नाम और संपर्क विवरण इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं जिसमें उन्होंने लोगों से महिलाओं से बलात्कार करने के लिए कहा है.’’ डीसीडब्ल्यू ने कहा कि यह एक ‘‘बहुत गंभीर मामला’’ है और तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है. 

डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के डीसीपी साइबर सेल (Cyber Cell) को नोटिस जारी करते हुए एफआईआर की कॉपी मांगी है. वहीं, जिन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. उनकी भी जानकारी मांगी गई है. वहीं, आयोग की तरफ से कहा गया है कि यदि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो पुलिस किस तरीके से कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़िएः रेप करने वाले पूर्व पादरी से पीड़िता ने मांगी शादी की इजाजत, सुप्रीम कोर्ट ने नकारा

दिल्ली में रहता है आरोपी
डीसीडब्ल्यू ने कहा, ‘‘आयोग ने मामले को उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजा था, जिसने बताया कि आरोपी दिल्ली में रहता है.’’ डीसीडब्ल्यू ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, मामले में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और यदि किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कारण सहित पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है. सोशल मीडिया मंच से कथित सामग्री को हटाने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों और मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में भी बताने को कहा गया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़