देश में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार! जानिए, भारत का क्या है हाल?

देश में कोरोना के फैलने की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस बीच नीति आयोग के सदस्य वी के पाल के बयान से देश को एक उम्मीद की किरण भी मिली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2020, 06:31 AM IST
    • देश में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
    • दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स पर बढ़ा ख़तरा!
    • कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित 3 राज्य
    • महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में कहर
देश में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार! जानिए, भारत का क्या है हाल?

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 हज़ार के पार पहुंच गई है. कुल 1300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. करीब साढ़े 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 2400 से अधिक कोरोना के नए मरीज आए हैं.  बीते 24 घंटे में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, यानी औसतन हर घंटे 3 कोरोना संक्रमण के मरीजों की मौत हुई है.

देश में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

  • देश में 24 घंटे में 2400 से अधिक नए केस
  • बीते 24 घंटे में 80 से ज्यादा लोगों की मौत
  • आकंड़ों के अनुसार हर घंटे 3 मरीज़ों की मौत

देश के कोरोना प्रभावित 20 जिलों में इसे कंट्रोल करने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की 20 टीमें काम करेंगी. इन जिलों में राज्यों के साथ मिलकर ये टीम कोरोना के कंट्रोल करने के उपायों पर काम करेंगी.

दिल्ली के कोरोना वॉरियर्स पर बढ़ा ख़तरा!

  • दिल्ली में BSF के 31 जवान कोरोना पॉज़िटिव
  • कुल 94  BSF जवानों का हुआ टेस्ट
  • पहले 6 जवान संक्रमित, अब 25 की रिपोर्ट पॉज़िटिव
  • 5 जवानों की रिपोर्ट का इंतज़ार
  • बी.एल. कपूर अस्पताल में 15 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
  • कापसहेड़ा की इमारत में 11 और संक्रमित

दिल्ली में भी 41 सौ ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. दिल्ली में बीएसएफ की 126 वीं बटालियन के 31 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कुल 94 जवानों का टेस्ट कराया गया. जिनमें से 6 की रिपोर्ट कल ही पॉज़िटिव आई थी, जबकि 25 जवानों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. हालांकि अभी 5 जवानों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है.

वहीं दिल्ली के बी एल कपूर अस्पताल में भी 15 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के कापसहेड़ा की एक इमारत में कल 41 कोरोना पॉज़िटिव मरीज पाए गए थे, उसी इमारत के 11 और लोगों भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित 3 राज्य 

महाराष्ट्र

  • कोरोना के मरीज 12 हजार से ज्यादा
  • कोरोना से मौत- 500 से ज्यादा

गुजरात

  • कोरोना के मरीज 5 हजार से अधिक
  • कोरोना से मौत- 260 से ज्यादा 

मध्य प्रदेश

  • कोरोना के मरीज 2 हजार 800 से ज्यादा
  • कोरोना से मौत- करीब 150

महाराष्ट्र में भी SRPF के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी यूनिट के 90 जवानों को मालेगांव में तैनात किया गया था. वापस लौटने पर इनका टेस्ट किया गया तो 34 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. मुंबई में तैनात SRPF के 13 जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं.

महाराष्ट्र में इस वक्त 12 हजार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. 500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जबकि 2 हजार लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. गुजरात में इस वक्त 5 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 260 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं मध्यप्रदेश में 2 हजार 800 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं और तकरीबन 150 से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया "लॉकडाउन 3.0"! जानिए, आपको कितनी छूट मिलेगी?

महानगरों के इन चौंकाने वाले आंकड़ों के बीच नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने देशवासियों को एक उम्मीद दी है. उन्होनें माडिया से बात करते हुए कहा है कि देश में बढ़ रहे कोरोना के केस जल्द ही थम जाएंगे और इनमें कमी आएगी. लॉकडाउन को अचानक खत्म करने से इसकी सार्थकता भी खत्म हो जाएगी, इसलिए लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिल रही छूट और थोड़ी सख्ती से कोरोना को हराने में देश जल्द ही कामयाब होगा.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का सबसे बड़ा खुलासा: मौलाना साद की कोरोना 'जमात' ने मचाया

इसे भी पढ़ें: हमारे जवानों के खून की भारी कीमत चुकाएगा दुश्मन, शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी

ट्रेंडिंग न्यूज़