नई दिल्ली: तमिलनाडु में आज दोपहर यानी 17 फरवरी 2024 को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत और 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों में महिला भी शामिल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह विस्फोट इतना बड़ा था कि इसमें पटाखा फैक्ट्री के अलावा अन्य 4 इमारतें भी नष्ट हो गईं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी है बचाव कार्य 
अग्निमिशन के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा विरुद्धनगर जिले के वेम्बकोट्टई  इलाके में हुआ है. हादसे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर अभी बचाव कार्य जारी है. वहां पर एक एंबुलेंस भी मौजूद है. अग्निमिशन विभाग और पुलिस घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचा रही है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. 


हादसे को लेकर जांच के दिए आदेश 
विरुद्धनगर जिले के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर जसीलन ने मामले पर ANI से बात करते हुए कहा,' यह हादसा आज 12 बजे के करीब हुआ. इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 3 गंभीर हालत में है. घायलों को सिवाकासी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इल प्लांट का लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया है और जिला राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में जांच का आदेश भी दिया गया है. हादसे को लेकर पहले से ही 4 टीमों का गठन किया गया है. इसमें पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम कल्याण विभाग और राजस्व विभाग शामिल हैं. इस पर वे रिसर्च भी कर रहे हैं.' 


पीड़ितों को दिया जाएगा मुआवजा 
हादसे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टैलिन ने 10 लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. वहीं उन्होंने हर मृतक के परिवार को 3-3 लाख रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि श्रम मंत्री CV गणेशन और राजस्व मंत्री KKSR रामचंद्रन पीड़ितों के परिवारों से मिलने के लिए भेजा है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.