चेन्नई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है, इसलिये मोदी सरकार ने अनलॉक 5 (Unlock) को लागू करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 अक्टूबर तक Lockdown करने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ ढील के साथ तमिलनाडु में रहेगा लॉकडाउन


आपको बता दें कि तमिलनाडु की सरकार ने मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन को 31 अक्‍टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि लॉकडाउन (Lockdown) में कुछ ढील दी गई है. इस दौरान तमिलनाडु को स्कूल बंद रहेंगे. कोरोना वायरस के चलते 31 अक्टूबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी चेन्नई में एक दिन में 100 ही आ सकती हैं.  



 


सभी जिलों को दिए दिशा निर्देश


मुख्यमंत्री पलानीसामी ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में COVID रोगियों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल के पालन की सख्‍त निगरानी करें. उन्‍होंने कहा कि जिला कलेक्टरों को इस बारे में जागरुकता बढ़ाना चाहिए कि लोग बुखार, सांस फूलने, थकान और स्वाद की कमी जैसे लक्षण होने पर 24 घंटे के भीतर अस्पतालों में जाकर चिकित्‍सा लें.


क्लिक करें- Hathras Rape:Police ने रात में ही करवाया बेटी का अंतिम संस्कार, परिजन नाराज


5 लाख 86 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित


गौरतलब है कि सोमवार तक के आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों की कुल संख्‍या 5,86,397 हो गई. वहीं राज्‍य में 70 नई मौतों के बाद इस वायरस के कारण दम तोड़ने वाले रोगियों की संख्‍या 9,383 हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में से चेन्नई में 1,283, कोयंबटूर में 587, सलेम में 256, चेंगलपेट में 249 और तिरुवल्लुर में 249 में सामने आए हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234