उरी में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के 3 जवान घायल

उरी सेक्टर में शनिवार शाम घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 26, 2021, 09:06 AM IST
  • सेना की तरफ से इलाके में अभियान जारी
  • कश्मीर को अस्थिर करना चाहते हैं आतंकी
उरी में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना के 3 जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान सेना के तीन जवान घायल हो गए. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

भारी हथियारों से लैस थे आतंकी
रक्षा सूत्रों ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने शनिवार शाम उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की. सूत्रों ने बताया कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों और सेना के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 सैनिक घायल हो गए. सेना की तरफ से इलाके में अभियान अभी भी जारी है.

12 जाट रेजीमेंट के हैं तीनों जवान
घायल हुए तीन जवान 12 जाट रेजीमेंट के हैं. उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले 18 सितंबर को, उसी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की एक और बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया था. सीमापार से भारत में आतंकियों की घुसपैठ के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जाता है. हमेशा से पाकिस्तान कश्मीर को डिस्टर्ब करना चाहता है, ताकि उसका फायदा उसे मिल सके.

3 आतंकियों को मार गिराया था
वहीं, पिछले दिनों उरी के पास रामपुर सेक्टर में सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था. तब आतंकियों का एक समूह भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. मारे गए आतंकियों के पास से पांच एके-47 राइफल, आठ पिस्टल और 70 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

5 साल पहले हुआ था बड़ा हमला
बता दें कि 5 साल पहले 18 सितंबर 2016 को आतंकियों ने उरी में सेना की 12 ब्रिगेड के कैंप पर बड़ा हमला किया था. उस दौरान देश को अपने 18 शहीदों को खोना पड़ा था. तब जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने चारों आतंकियों को मार गिराया था. 

यह भी पढ़िएः मोदी ने महामारी से लड़ाई को किया याद, बोले- हम एकजुट हैं तो अधिक शक्तिशाली और बेहतर हैं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़