जम्मू कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

आईजी पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 19, 2021, 09:15 AM IST
  • आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
  • कई हमलों में शामिल था ये आतंकी
जम्मू कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चेक सादिक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का शीर्ष आतंकवादी कमांडर भी शामिल है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

2017 से सक्रिय था आतंकी
पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम, जो 2017 से सक्रिय था, को मार गिराया कर दिया गया.

इससे पहले रविवार शाम को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद रविवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.

आईजी पुलिस कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़