नक्सलियों पर खूब हो रहा है 'प्रहार', बस्तर के जंगलों में कई कैंप ध्वस्त

बस्तर में नक्सलियों के समूल खात्मे के लिए इन दिनों साल का सबसे बड़ा अभियान ऑपरेशन प्रहार यहां चलाया जा रहा है. इस दौरान बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नाराणपुर क्षेत्र में इन दिनों सुरक्षा बलों की सघन कार्रवाई चल रही है. इस अभियान के तहत करीब दो हजार अतिरिक्त जवानों को बस्तर के बीहड़ों में उतारा गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2020, 07:06 PM IST
नक्सलियों पर खूब हो रहा है 'प्रहार', बस्तर के जंगलों में कई कैंप ध्वस्त

रायपुरः  बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन प्रहार में बुधवार को सुरक्षा बलों को लीड मिल रही है. बताया जा रहा है कि जवान नारायणपुर के भीतरी जंगलों तक पहुंचकर नक्सल कैंपों और स्मारकों को ध्वस्त कर रहे हैं.  बुधवार सुबह कडेमेटा के पुष्पाल जंगल में फोर्स एक नक्सल कैंप के नजदीक जैसे ही पहुंची, सामने से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक जवान के पैर में गोली लगी है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है.  

एक जवान के पैर में लगी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम सुबह कडेमेटा क्षेत्र में सर्चं के लिए निकली थीं. इसी दौरान जंगल में जवानों को नक्सल कैम्प नजर आया. जवानों ने वहां धावा बोला. इसी बीच नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.  पुष्पाल के जंगल में मुठभेड़ थमी बताई जा रही है. बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदर राज ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुठभेड़ में एक जवान संजय बाड़ा के पैर में गोली लगी है. उसे वहां से सुरक्षित निकाल कर अस्पताल रवाना किया गया है.

सुबह ही शुरू हुई मुठभेड़ 
यह मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई छी. सर्चिग में नक्सली कैंप से बड़ी मात्रा में डंप भी बरामद किया गया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. घटना में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. सुरक्षा बलों के वहां से लौटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उधर दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले के बैलाडिला पहाड़ी में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली है. यहां दोनों ओर से फायरिंग जारी है. 

इसके पहले कांकेर में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोला था. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर वहां से भाग निकले. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. जवानों ने मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के कैंप को नष्ट कर दिया और मौके से 2 भरमार बंदूक समेत अन्य सामान बरामद किया है. मुठभेड़ कोयलीबेड़ा क्षेत्र के मिचबेड़ा गांव के पास हुई थी. 

बेहद खतरनाक था दिल्ली में हुआ दंगा, धर्म पूछ कर लोगों को मारा गया

ऑपरेशन प्रहार के लिए दो हजार जवान बीहड़ में उतारे
बस्तर में नक्सलियों के समूल खात्मे के लिए इन दिनों साल का सबसे बड़ा अभियान ऑपरेशन प्रहार यहां चलाया जा रहा है. इस दौरान बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नाराणपुर क्षेत्र में इन दिनों सुरक्षा बलों की सघन कार्रवाई चल रही है. इस अभियान के तहत करीब दो हजार अतिरिक्त जवानों को बस्तर के बीहड़ों में उतारा गया है.

इस ऑपरेशन के तहत मुठभेड़ में अब तक आठ नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, दूसरी तरफ चार जवान मुठभेड़ों में घायल हुए हैं. मंगलवार को बीजापुर में आईइडी ब्लास्ट में तीन जवान जख्मी हो गए थे.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़