लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को लेकर दहशत भरी खबर सामने आई है. यहां के अलीगंज में स्थित बड़ा हनुमान मंदिर को उड़ाने की धमकी से भरा एक पत्र भेजा गया है. पत्र में RSS के कार्यालय को उड़ाने की भी धमकी दी गई है. इसे लेकर राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, पत्र में गिरफ्तार मुजाहिदों को 14 अगस्त तक रिहा करने की मांग की गई है, वहीं ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
14 अगस्त तक मुजाहिदों को छोड़ने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के कई बड़े मंदिर और RSS के कार्यालय को लेकर धमकी भरा पत्र मिला है. इनके निशाने पर होने की बात इसमें कही गई है. रजिस्टर्ड डाक से यह पत्र अलीगंज हनुमान मंदिर के पते पर आया है. खुद को जेहाद समर्थक बताते हुए पत्र में कहा गया कि अगर 14 अगस्त की शाम तक मुजाहिदों को रिहा नहीं किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें वरना 15 अगस्त से कहर बरपाया जाएगा.
यह भी कहा गया है कि दस लोगों की सूची तैयार है उसमें कुछ आरएसएस के बड़े पदाधिकारी भी हैं. पत्र की भाषा बेहद संवेदनशील और भड़काऊ है. इसमें महिलाओं के लिए भी अपशब्द लिखे गए हैं.
यह भी पढ़िएः Corona Updates: फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं केस, 24 घंटे में आए 41 हजार से ज्यादा मरीज
पुजारी ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग
पत्र जिस लिफाफे में आया, उस पर त्रिवेणीनगर के उप डाकघर की मुहर लगी है. पत्र भेजने वाले के नाम व पते के स्थान पर जोगिंदर सिंह, खदरा मदेयगंज लिखा हुआ है. अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर के पुजारी विजय शंकर दीक्षित ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत में बताया धमकी भरा पत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया पत्र मंदिर प्रबंधक के नाम से है.
इसमें कहा गया कि जिन मुजाहिदों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें जल्द छोड़ दिया जाए नहीं तो 15 अगस्त को अंजाम भुगतने को तैयार रहें. इसके साथ ही उनका कहना है कि धर्म को मिटाने की सोचने वालों का अंजाम बुरा होगा उनकी सरकार से अपील है कि किसी भी आतंकी को ना छोड़ा जाए फिलहाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है इसके साथ ही पुजारी ने मांग की है कि इस पूरे मामले के पीछे साजिश रचने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.