Birthplace of Nobel Laureates from India: नोबेल पुरस्कार दुनिया प्रतिष्ठित पुरस्कार है. यह एक ऐसा पुरस्कार है, जिसके लिए अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति भी पाने लिए तिकड़म फिट कर रहा है. यह पुरस्कार समाजसेवा, साहित्य, अविष्कार आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्ति को मिलता है. यह पुरस्कार अगर किसी व्यक्ति को मिलता है तो व्यक्ति के साथ ही वह देश भी गौरांवित महसूस करता है.
ऐसे में हम भारत के 5 ऐसे जिलों के बारे में बताएंगे, जहां नोबेल पुरस्कार विजेता पैदा हुए. जो बहुत गर्व की बात है. उन जिलों के लिए जहां ऐसी महान हस्तियां पैदा हुईं. नोबेल पुरस्कार विजेताओं और उनके जिले का नाम जानने से पहले एक रोचक फैक्ट बताते हैं. वो ये है कि महात्मा गांधी को जीवित रहते नोबेल पुरस्कार न दे पाने के लिए नोबेल कमेटी में शामिल लोगों ने दुख जाहिर किया था.
1. रवींद्रनाथ टैगोर
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगौर को भारत का गौरव कहा जाता है. उनका जन्म 7 मई 1861 में कोलकाता के शांतिनिकेतन में हुआ था. वे एक महान कवि, दार्शनिक, लेखक और शिक्षाविद थे. उन्होंने शांतिनिकेतन में विश्व -भारती विश्वविद्यायल की स्थापनी की. टैगोर को उनकी गीतांजलि रचना के लिए 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा था.
2. अमर्त्य सेन
अमर्त्य सेन का जन्म 3 नवंबर 1933 को पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में हुआ था, उनका संबंध इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा और विचारधारा के रूप में रहा. वे एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और दार्शनिक हैं. अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला, वे पहले भारतीय अर्थशास्त्री थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था. वे हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे थे.
3.सी. वी. रमन
चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में हुआ था. वे भारत के महान वैज्ञानिकों में से एक थे. उन्होंने प्रकाश के प्रकीर्णन (Raman Effect) की खोज की, जिसके लिए उन्हें 1030 में भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया.
4. मदर टेरेसा
मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को स्कोप्जे (अब उत्तर मैसेडोनिया) में हुआ. वह मूल रूप से भारतीय नहीं थीं, लेकिन वे भारत की होकर रह गईं थीं. उनका पूरा जीवन भारत में गरीबों की सेवा करते हुए बीता. 1950 में उन्होंने Missionaries of Charity नामक संस्था की स्थापना की, जो अनाथ, रोगी और बेघर लोगों की सेवा करती है. उन्हें संत टेरेसा ऑफ कोलकाता कहा जाता है. उन्हें 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला. उनका निधन भी कोलकाता में ही हुआ.
5. सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
सुब्रमण्यम चंद्रशेखर का जन्म 19 अक्टूबर 1910 को लाहौर में हुआ, लेकिन उनका पारिवारिक संबंध चेन्नई से था. वे महान खगोल भौतिक विज्ञानी थे. उन्होंने चंद्रशेखर सीमा का सिद्धांत दिया, इसके लिए उन्हें 1983 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला. उन्होंने तारों के जीवन-चक्र पर महत्वपूर्ण शोध किया. वे लंबे समय तक अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय में कार्यरत रहे.
यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? कहां जाता है शव; हर जगह मौत से निपटने का अलग तरीका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









