Historical towns: हमारे देश में कुछ जगहें ऐसी हैं जहां हमें पुराने इतिहास की झलक आज भी देखने को मिल जाती हैं. इन जगहों पर जाकर आप आज भी पुराने जीवन और संस्कृति को देख सकते हैं. अगर आपको इतिहास और ऐतिहासिक चीजें देखने और उसके बारे में जानना अच्छा लगता है तो आप भी इन जगहों पर जा सकता है. इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताएंगे.
ओरछा
मध्य प्रदेश में स्थित यह जगह आपने अंदर आज भी इतिहास को समेटे हुए है. यह जगह बेतवा नदी के किनारे पर स्थित है. ओरछा के किले और यहां पर मौजूद जहांगीर महल आपको आज भी मुगल साम्राज्य की झलक दिखाते हैं. यहां की पतली गलियों में घूमते हुए आपको पुराने घरों के साथ कई ऐतिहासिक जगहें दिख जाती है. ओरछा के लोग काफी शांत तरह से जीवन जीते हैं. इस जगह का कोना-कोना आपको इतिहास में डुबा देगा.
चंदेरी
चंदेरी हैंडलूम साड़ियों के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इसी के साथ यह जगह अपने इतिहास के लिए भी जानी जाती है. चंदेरी का किला और यहां के मंदिर हमें आज भी पुराने समय की याद दिलाते हैं. यहां की गलियों में घूमकर आप यहां के इतिहास और संस्कृति को बेहद करीब से देख सकते हैं. इस जगह का समय जैसे इतिहास में ही थम के रह गया है. यहां के लोग आज भी काफी धीमी रफ्तार और शांति के साथ जीवन जीते हैं.
बूंदी
यह जगह राजस्थान में मौजूद है. यह छोटा सा शहर यहां स्थित नीले रंग के बने हुए घरों और हवेलियों के लिए काफी जाना जाना जाता है. यहां का तापागढ़ किला और बूंदी महल की दीवारों पर बने फ्रेस्को आज भी वैसी स्थिति में हैं. इस जगह की पत्थर से बनीं गलियां आपको पुराने जमाने में ले जाती हैं. आप इस जगह पर घूम कर भीड़-भाड़ से दूर रहकर शांति का अनुभव कर सकते हैं. यह शहर अपनी शांति और सुंदरता से यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.
गोकर्ण
गोकर्ण कर्नाटक में स्थित एक समुद्र तटीय शहर है. इस जगह पर आपको आधुनिक विकास से ज्यादा शांति मिलती है. यहां पर मौजूद महाबलेश्वर मंदिर बेहद पुराना है. इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं जिस कारण यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. इस जगह के लोग आज भी पुराने जमाने की तरह ही जिंदगी जीते हैं. इस जगह पर समुद्र की लहरों के साथ इतिहास की झलक भी दिखाई देती है.
हम्पी
यह जगह भी कर्नाटक में मौजूद है. हम्पी एक समय पर विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था. यहां खंडहरों में स्थित मंदिर, बाजार और पुराने महल आज भी हमें इतिहास की ओर ले जाते हैं. इस जगह पर चारों तरफ से फैली चट्टानें और तुंगभद्रा नदी इस जगह को काफी रहस्यमयी बनाता है. यह जगह इतिहास से प्रेम करने वाले लोगों के लिए घूमने को एक अच्छी जगह है. हम्पी आज यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
खजुराहो
खजुराहो मध्य प्रदेश में मौजूद एक ऐतिहासिक जगह है. यह जगह अपने पुराने मंदिरों और उनकी मूर्तिकला के लिए काफी मशहूर है. यहां पर स्थित खजुराहो समूह के मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल हैं. यहां की गलियों में घूमकर आप पुरानी बाजारों और मंदिरों के साथ यहां की स्थानीय संस्कृति को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









