Today History: 20 अप्रैल को इन घटनाओं ने कर दिया इतिहास के पन्नों में दर्ज, जानें क्या कहता है आज दिन

Today History: 20 अप्रैल की तारीख के नाम कई ऐसी घटनाएं दर्ज है जिसकी वजह से यह दिन भी इतिहास के पन्नों पर आ गया है. इसी दिन अमेरिका के एक स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 19, 2025, 11:52 PM IST
    • 20 अप्रैल के नाम है कई घटनाएं
    • आज हुआ था लाला राम का जन्म
Today History: 20 अप्रैल को इन घटनाओं ने कर दिया इतिहास के पन्नों में दर्ज, जानें क्या कहता है आज दिन

Today History: हर दिन की तरह 20 अप्रैल की तारीख के नाम भी कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. आज ही के दिन मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी ने रेडियोएक्टिव पदार्थ रेडियम और पोलोनियम में सफलता हासिल की थी. इसी दिन अमेरिका के कोलंबाइन हाई स्कूल में दो छात्रों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कई छात्रों को जान से हाथ धोना पड़ा था.

1. 20 अप्रैल, 1777 को न्यूयॉर्क ने एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अपना नया संविधान अपनाया था. यह अमेरिक स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा था.

2. मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी ने आज ही के दिन 1902 में पिचब्लेंड खनिज से रेडियोएक्टिव पदार्थ रेडियम और पोलोनियम को अलग करने में सफलता हासिल की थी.

3. 'ड्रैकुला' जैसा कालजयी उपन्यास लिखने वाले आयरिश लेखक ब्रैम स्टोकर ने 1912 में आज ही के दिए हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

4. 20 अप्रैल, 1939 में जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर के 50वें जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाया गया.

5. संयुक्त राष्ट्र की पूर्ववर्ती संस्था लीग ऑफ नेशंस 20 अप्रैल 1946 को औपचारिक रूप से भंग कर दी गई थी.

6. तेलुगु देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का जन्म 20 अप्रैल, 1950 में हुआ.

7. मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनीतिक नेता मुकुल संगमा का जन्म 20 अप्रैल, 1965 को हुआ.

8. मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का जन्म आज ही के दिन 1972 में हुआ था.

9. भारतीय थल सेना के 41वें डोगरा रेजिमेंट में लांस नायक रहे लाला राम वी.सी. का जन्म आज ही के दिन 1976 में हुआ था.

10. 20 अप्रैल 1999 को अमेरिका के कोलोराडो राज्य के लिटिलटन में कोलंबाइन हाई स्कूल में दो छात्रों ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 12 छात्रों और एक शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले दोनों छात्रों ने बाद में आत्महत्या कर ली थी.

11. भारत ने 20 अप्रैल, 2006 को तजाकिस्तान में अपना पहला विदेशी सैन्य अड्डा स्थापित करने का ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें- Today History: भारत की अंतरिक्ष उड़ान से दुनिया की क्रांतिकारी गूंज तक, जानें 19 अप्रैल का अनमोल इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़