Today History: हर दिन किसी न किसी घटना का साक्षी बन ही जाता है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती है. 20 मार्च को भी कई ऐसी घटनाएं घटीं, जो इतिहास बन चुकी हैं. इस दिन भारत में दारा शिकोह जैसे व्यक्तित्व का जन्म हुआ और खुशवंत सिंह जैसे साहित्यकार का निधन हुआ. वहीं, विश्व स्तर पर आइंस्टीन की वैज्ञानिक खोज और इराक युद्ध जैसे मुद्दे भी इस दिन में शामिल हैं. चलिए जानते हैं 20 मार्च को होने वाल घटनाएं.
1. 20 मार्च, 1351 को दिल्ली सल्तनत के सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु हुई थी. उन्हें अपने समय के सबसे विवादास्पद शासकों में से एक माना जाता था.
2. 1602 में यूनाइटेड डच ईस्ट इंडिया कंपनी (Dutch East India Company) की स्थापना की गई थी. यह कंपनी औपनिवेशिक व्यापार और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पहली बहुराष्ट्रीय कंपनियों में से एक थी.
3. 1615 में मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज महल के बड़े बेटे दारा शिकोह का जन्म हुआ था दारा एक सूफी विचारक और विद्वान थे, जिन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
4. 1782 में ब्रिटिश अधिकारी और इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड का जन्म हुआ. उन्हें राजस्थान के इतिहास को लिखने का श्रेय दिया जाता है.
5. वर्ष 1800 में जर्मनी ने दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका (वर्तमान नामीबिया) के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था, जो यूरोपीय औपनिवेशिक विस्तार का हिस्सा था.
6. 20 मार्च, 1916 में अल्बर्ट आइंस्टीन की किताब 'जनरल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी' का प्रकाशन किया गया था.
7. वर्ष 1950 में भारतीय व्यवसायी सावित्री जिंदल का जन्म हुआ. वे जिंदल समूह की अध्यक्ष हैं और भारत की सबसे धनी महिलाओं में से एक मानी जाती हैं.
8. 1956 में ट्यूनीशिया ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की थी.
9. 1966 में लंदन में वेस्टमिंस्टर के सेंट्रल हॉल में 20 मार्च को प्रदर्शनी के लिए रखा गया फुटबॉल वर्ल्ड कप चोरी हो गया था. बाद में यह ट्रॉफी एक कुत्ते की मदद से मिल गई थी.
10. 20 मार्च, 1966 को ही प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका अल्का याग्निक का जन्म कोलकाता में हुआ. उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई हिट गाने गाए और कई पुरस्कार जीते.
11. 1970 में संविधान सभा के सदस्य और प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा का निधन हुआ था.
12. 1973 में भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल का जन्म हुआ. वे PGA टूर जीतने वाले पहले भारतीय थे.
13. 20 मार्च, 1980 को भारतीय अभिनेता गणेश वेंकटरमन का जन्म हुआ.
14. 1982 में फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया था, जो उस समय शीत युद्ध के दौरान हथियारों की होड़ का हिस्सा था.
15. 1987 में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने एंटी-एड्स दवा (AZT) को मंजूरी दी थी. बता दें कि यह एड्स के इलाज के लिए पहली स्वीकृत दवा थी.
16. 20 मार्च, 1995 में टोक्यो, जापान में भूमिगत रेल मार्ग में सरीन गैस हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई और 4700 से अधिक घायल हुए थे.
17. 1999 में ब्रिटिश चित्रकार पैट्रिक हेरोन का निधन हुआ.
18. 2003 में इराक युद्ध की शुरुआत हुई थी, जब अमेरिका के नेतृत्व में मित्र देशों की सेनाओं ने बगदाद पर मिसाइल हमले शुरू कर दिए थे. इसका उद्देश्य सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना था.
19. वर्ष 2008 में तेलुगु सिनेमा के जाने माने एक्टर सोभन बाबू का निधन हुआ था.
20. 2010 में विश्व गौरैया दिवस की शुरुआत की गई. यह दिन गौरैया और अन्य शहरी पक्षियों के संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
21. 20 मार्च, 2011 में बॉलीवुड अभिनेत्री बोब क्रिस्टो का निधन हुआ.
22. 2014 में प्रख्यात भारतीय लेखक, पत्रकार और इतिहासकार खुशवंत सिंह का निधन हुआ था.
23. 2015 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम फ्रेजर का निधन हुआ.
24. 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा पहुंचे. यह 88 वर्षों में पहली बार था जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यूबा की यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें- क्या भारत में कोई भी ले सकता है बंदूक या पिस्तौल का लाइसेंस, जानें क्या है प्रोसेस