Today History: दिल्ली में मचा कत्लेआम... लगा जनता कर्फ्यू, जानें क्या कहता है 22 मार्च का इतिहास

Today History: 22 मार्च के दिन की कई घटनाएं इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं. ये दिन दिल्ली के कत्लेआम से लेकर जनता कर्फ्य, ऑटोमोबाइल, हॉकी मैच के रोडियो प्रसारण तक कई चीजों का साक्षी बना है. चलिए जानते हैं आज के दिन क्या-क्या हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2025, 11:49 PM IST
    • 22 मार्च को लगा था जनता कर्फ्यू
    • 22 मार्च के नाम हैं कई घटनाएं
Today History: दिल्ली में मचा कत्लेआम... लगा जनता कर्फ्यू, जानें क्या कहता है 22 मार्च का इतिहास

Today History: हर दिन किस न किसी चीज का साक्षी बन ही जाता है. इसी तरह 22 मार्च को भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं. दुनिया इस दिन पर जनता कर्फ्यू और दिल्ली में कत्लेआम जैसी घटनाएं देख चुकी है. इसके अलावा आज के दिन टीबी की खोज और इसे विश्व जल दिवस के लिए भी जाना जाता है.

1. 22 मार्च, 1739 को ईरान के शासक नादिर शाह ने दिल्ली में कत्लेआम करने का आदेश दिया था. इस घटना में हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई थी.

2. 1873 में प्यूर्टो रिको में दास प्रथा का आखिरकार आधिकारिक तौर पर अंत कर दिया गया था.

3. जर्मन वैज्ञानिक रॉबर्ट कोख ने टीबी (तपेदिक) पैदा करने वाले बैक्टीरिया माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस की 22 मार्च, 1882 में खोज की थी.

4. 1923 में पहली बार ऐसा हुआ था जब रेडियो पर किसी आइस हॉकी मैच का प्रसारण किया गया था. यह खेल कनाडा में हुआ.

5. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सर स्टैफोर्ड क्रिप्स के नेतृत्व में क्रिप्स मिशन 22 मार्च, 1942 को भारत पहुंचा था. हालांकि, यह असफल रहा, लेकिन इसी दिन जापानी नौसेना ने पोर्ट ब्लेयर पर कब्जा जमा लिया था.

6. 1947 में लॉर्ड लुईस माउंटबेटन भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर भारत पहुंचे थे.

7. 22 मार्च, 1964 का दिन ऑटोमोबाइल के इतिहास में बहुत खास था. इस दिन कोलकाता में पहली विंटेज कार रैली का आयोजन हुआ था.

8. 1982 में नासा ने तीसरे मिशन के लिए अपने अंतरिक्ष यान 'कोलंबिया' को लॉन्च किया था.

9. वर्ष 2005 में तमिल फिल्मों के अभिनेता मिथुन गणेश का निधन हुआ था.

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, 2020 को भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 'जनता कर्फ्यू' लगाने का ऐलान किया था. 

11. 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य पानी के अनावश्यक इस्तेमाल पर रोक लगाना है.

ये भी पढ़ें- Today History: आज किया गया था इमजेंसी का अंत, जानें क्या कहता है 21 मार्च का इतिहास

ट्रेंडिंग न्यूज़