Today History: महात्मा गांधी ने दी थी अंग्रेजों को चुनौती, जानें क्या है 12 मार्च का इतिहास

Today History: बाकी सभी दिनों की तरह 12 मार्च की तारीख भी अपनी कुछ घटनाओं के कारण इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. चलिए जानते हैं आज के दिन क्या-क्या हुआ था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 11, 2025, 11:28 PM IST
    • गांधी जी से शुरू किया था दांडी मार्च
    • 12 मार्च कि दिन दर्ज हुईं कई घटनाएं
Today History: महात्मा गांधी ने दी थी अंग्रेजों को चुनौती, जानें क्या है 12 मार्च का इतिहास

Today History: 12 मार्च को भारत और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटीं जो वक्त के साथ-साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज होती गईं. इन्हीं प्रमुख घटनाओं में से एक है दांडी मार्च, जिसे 1930 में शुरू किया गया था. इसे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अहम पड़ाव माना जाता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह के लिए दांडी यात्रा शुरू की थी. इस मार्च के जरिए बापू ने अंग्रेजों के बनाए नमक कानून को तोड़कर उस सत्ता को चुनौती दी थी, जिसके बारे में कहा जाता था कि उनके साम्राज्य में कभी सूरज नहीं डूबता.

ऐसी ही देश-दुनिया की कई घटनाएं 12 मार्च के दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं.

1. 12 मार्च, 1799 में ऑस्ट्रिया ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.

2. 1872 में लॉर्ड मायो को मौत के घाट उतारने वाले शेर अली को फांसी पर लटकाया गया.

3. 1930 में गांधी जी ने नमक सत्याग्रह के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से अपनी दांडी यात्रा शुरू की थी. उन्होंने इसके साथ ही सविनय अवज्ञा आंदोलन भी शुरू किया और लोगों से ब्रिटिश हुकूमत को कर अदा न करने की बात कही.

4. 1938 में जर्मनी ने ऑस्ट्रिया पर हमला बोल दिया था.

5. 1942 में दूसरे विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सैनिकों ने अंडमान द्वीप खाली किया था.

6. 12 मार्च, 1954 को भारत सरकार ने साहित्य अकादमी की स्थापना की थी.

7. 1960 में भारतीय मनीषी, लेखक और संस्कृत विद्वान क्षितिमोहन सेन का निधन हुआ.

8. 1967 में इंदिरा गांधी दूसरी बार देश की प्रधानमंत्री बनी थीं.

9. 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में सैकड़ों लोग हताहत हुए थे.

10. 1999 में बीसवीं सदी के प्रसिद्ध वायलिन वादक यहूदी मैनुहिन का निधन हुआ था.

11. 2003 में सर्बिया के प्रधानमंत्री जोरान दिजिनदिक की बेलग्राद में हत्या कर दी गई थी.

12. 2004 में दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति रोह मू हुन के खिलाफ महाभियोग पारित किया गया, जिसके बाद उन्हें पद से निलम्बित कर दिया गया था.

13. 2006 में इराक में सद्दाम हुसैन के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई थी.

14. 2007 में जमैका में विश्वकप क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरूआत हुई थी. यह प्रतियोगिता का 9वां संस्करण था.

15. 2008 में अमेरिकी वायुसेना ने विश्व के पहले स्टील्थ लड़ाकू विमान एफ-117 को अपने सैन्य बल से हटा दिया था.

16. नेपाल के त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते समय 12 मार्च 2018 में यूएस-बांग्ला एयरलाइन्स का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें करीब 51 लोगों की मौत हो गई थी.

17. 2024 में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री चुने गए थे.

ये भी पढ़ें- Today History: जब जापान की प्रलय देख कांप उठी थी पूरी दुनिया, जानें 11 मार्च का इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़