Today History: क्या-क्या छिपा है 15 मार्च के दिन में खास, जानें क्या कहता है आज का इतिहास

Today History: 15 मार्च का दिन भी भारत और विश्व इतिहास में कई यादगार घटनाओं के लिए जाना जाता है, जो राजनीति, क्रांति, विज्ञान, और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2025, 11:03 PM IST
    • 15 मार्च को घटी कई घटनाएं
    • आज मनाया जाता है नींद दिवस
Today History: क्या-क्या छिपा है 15 मार्च के दिन में खास, जानें क्या कहता है आज का इतिहास

Today History: हर दिन की तरह 15 मार्च के दिन भी कई ऐसी घटनाएं घटीं जिनकी वजह से ये दिन भी यादगार बन गया. विश्व इतिहास की ये घटनाएं राजनीति, क्रांति, विज्ञान, और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं. चलिए आज एक बार फिर से उन घटनाओं के याद करने की कोशिश करते हैं.

1. 15 मार्च को विश्व नींद दिवस मनाया जाता है, जो नींद की अहमियत और नींद से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूकता बढ़ाता है.

2. 15 मार्च 2019 को दुनियाभर में 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह 'Fridays for Future' आंदोलन का हिस्सा था, जिसे स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने शुरू किया था.

3. 2011 को सीरिया में सरकार विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जो बाद में एक पूर्ण गृहयुद्ध में बदल गए. यह अरब स्प्रिंग आंदोलन का हिस्सा था, जिसने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता फैलाई.

4. 15 मार्च, 2009 को भारत की प्रथम महिला विमान चालक सरला ठकराल का निधन हुआ था.

5. 15 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन हुआ. इस समारोह का नेतृत्व कॉमनवेल्थ की प्रमुख, ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय ने किया था. भारत ने इस आयोजन में कई पदक अपने नाम किए थे.

6. 2001 में जॉर्ज फर्नांडीज ने भ्रष्टाचार के आरोप में रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

7. 1997 में ईरान ने पहली बार किसी महिला राजनीतिज्ञ को विदेश में नियुक्त किया गया था.

8. 15 मार्च को बेलारूस में संविधान दिवस मनाया जाता है, जो 1994 में उनके संविधान को अपनाने की याद में है.

9. 1985 को पहला इंटरनेट डोमेन, सिम्बोलिक डॉट कॉम, रजिस्टर किया गया. यह डोमेन मैसाचुसेट्स की एक कंप्यूटर कंपनी, Symbolics Inc. ने लिया था. यह इंटरनेट के इतिहास में एक बड़ा कदम था.

10. 15 मार्च 1972 को न्यूयॉर्क शहर में मशहूर फिल्म 'द गॉडफादर' का प्रीमियर हुआ. इस फिल्म में मार्लन ब्रैंडो और अल पचीनो ने मुख्य भूमिका निभाई.

11. 1970 से भारत में 15 मार्च को विश्व अक्षमता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मकसद दिव्यांगों के अधिकारों, सम्मान और कल्याण को बढ़ावा देना है.

12. 15 मार्च 1965 को अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन बी. जॉनसन ने कांग्रेस में 'वी शैल ओवरकम' भाषण दिया. यह भाषण सेल्मा से मॉन्टगोमरी तक हुए सिविल राइट्स मार्च के बाद दिया गया, जिसमें हिंसक विरोध हुआ था.

13. 15 मार्च 1939 को नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर ने घोषणा की थी कि जर्मनी में यहूदी लोग अब वोट नहीं दे सकते. यह यहूदियों के खिलाफ भेदभाव और अत्याचार की शुरुआत का एक बड़ा कदम था, जो बाद में होलोकॉस्ट में बदल गया.

14. ओटोमन साम्राज्य के ग्रैंड वजीर तलत पाशा के 15 मार्च 1921 को बर्लिन में आर्मेनियाई क्रांतिकारी सोगोमोन तेहलिरियन ने तलत पाशा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हत्या आर्मेनियाई लोगों के लिए बदले का प्रतीक बनी.

15. 1917 को रूस के अंतिम सम्राट निकोलस द्वितीय ने फरवरी क्रांति के बाद गद्दी छोड़ दी. उन्होंने अपने भाई ग्रैंड ड्यूक माइकल को सत्ता सौंपने की कोशिश की, लेकिन माइकल ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद रोमानोव राजवंश और रूसी साम्राज्य का अंत हो गया.

16. 15 मार्च 1493 को क्रिस्टोफर कोलंबस अपनी पहली यात्रा से स्पेन लौटे. उन्होंने नई दुनिया (अमेरिका) की खोज की थी, जिसने यूरोपीय देशों के लिए औपनिवेशिक युग की शुरुआत की.

17. 15 मार्च 44 ईसा पूर्व को रोम के तानाशाह जूलियस सीजर की हत्या की गई थी. यह घटना 'आइड्स ऑफ मार्च' के नाम से मशहूर हुई.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन की शांति की राह में रोड़ा, जेलेंस्की ने लगाए पुतिन पर बड़े आरोप

ट्रेंडिंग न्यूज़