नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. अब मंदिर निर्माण का कार्य की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत किया. तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने बैक-2-बैक 5 ट्वीट करके अपनी भावना प्रकट की.
गृहमंत्री अमित शाह की 5 बड़ी बातें
1). गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि "आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण दिन है. प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया, जिसने महान भारतीय संस्कृति व सभ्यता के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है और एक नए युग की शुरुआत की है."
2). दूसरे ट्वीट में शाह ने लिखा कि "अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं."
3). वहीं तीसरे ट्वीट में गृहमंत्री ने लिखा कि "प्रभु श्री राम जी के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की आत्मा में बसते हैं. उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है. राम मंदिर निर्माण से यह पुण्यभूमि अयोध्याजी पुनः विश्व में अपने पूर्ण वैभव के साथ जग उठेगी. धर्म और विकास के समन्वय से रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे."
4). उन्होंने चौथे ट्वीट में लिखा कि "इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी."
5). अपने आखिरी और 5वें ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि "प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण असंख्य नाम-अनाम रामभक्तों के सदियों के निरंतर त्याग, संघर्ष, तपस्या और बलिदान का परिणाम है. आज के दिन मैं उन सभी तपस्वियों को नमन करता हूं, जिन्होंने इतने वर्षों तक सनातन संस्कृति की इस अमूल्य धरोहर के लिए संघर्ष किया."
राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर राष्ट्रपति की बधाई
वहीं इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि "राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा."
Felicitations to all for the foundation laying of Ram Temple in Ayodhya. Being built in tune with law, it defines India’s spirit of social harmony and people’s zeal. It will be a testimony to ideals of RamRajya and a symbol of modern India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2020
इसे भी पढ़ें: "सियावर राम चंद्र की जय, जय सिया राम" अब टाट में नहीं, ठाठ में राम! PM मोदी का संबोधन
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी बोले: अयोध्या में रचा गया स्वर्णिम इतिहास, हमारे लिए सबसे भावनात्मक दिन
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न: रामलला को PM मोदी का दंडवत प्रणाम