नई दिल्ली: मोदी सरकार के आने से पहले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कब आकर निकल जाती थी, यह पता ही नहीं चलता था. लेकिन अब सरदार पटेल का जन्मदिवस देश का बच्चा बच्चा जानने लगा है. आज पूरा देश इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मना रहा है. इस मौके पर देश के कई राज्यों में रन फॉर यूनिटी के नाम से दौड़ आयोजित की जा रही है.
हरियाणा में सीएम खट्टर ने आयोजित कराई दौड़
Haryana: Chief Minister Manohar Lal Khattar flagged off 'Run for Unity' at Parade Ground in Panchkula. pic.twitter.com/9mZNidpFVp
— ANI (@ANI) October 31, 2019
महाराष्ट्र में राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों सड़क पर दिखे
Mumbai: Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari and Chief Minister Devendra Fadnavis flag off 'Run for Unity' to mark 144th birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel pic.twitter.com/jV1MbulNHt
— ANI (@ANI) October 31, 2019
पीएम मोदी पहुंचे गुजरात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर गुजरात पहुंचे हैं. उन्होंने पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की.
जिसके बाद प्रधानमंत्री केवड़िया पहुंचे. जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा स्थापित कराई गई है. पीएम ने सुबह के 8 बजे देश के पहले गृहमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to #SardarVallabhbhaiPatel at Statue of Unity in Kevadia, Gujarat. #RashtriyaEktaDivas pic.twitter.com/AXPiWb5GCs
— ANI (@ANI) October 31, 2019
केवड़िया में प्रधानमंत्री के स्वागत और राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान एकता दिवस परेड की सलामी ली और 11 पुलिस कन्टिनजेन्ट मार्च में शामिल हुए. इसके अलावा वहां मौजूद प्रतिभागियों को पीएम मोदी ने एकता-अखंडता और सुरक्षा की शपथ भी दिलाई. इस मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस परेड का भी आयोजन कराया गया. जिसमें असम, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात की पुलिस फोर्स समेत देशभर के पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया. पीएम ने एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया. देशभर की 48 पुलिस यूनिट्स के जवान इस फ्लैग शो में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए.
Gujarat: PM Modi administers unity pledge in Kevadia on the 144th birth anniversary of #SardarVallabhbhaiPatel. #RashtriyaEktaDiwas https://t.co/XJDnfVMe6V pic.twitter.com/VMmCReuW42
— ANI (@ANI) October 31, 2019
इन सभी आयोजनों से पहले गुरुवार की सुबह पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके संदेश दिया कि 'देश की एकता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।'