Turkey helped Pakistan: ये किसी से छिपा नहीं कि भारत ने जब अभी पाकिस्तान पर हमला किया तो उसका साथ देने तुर्की आया. लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है, वह बेहद ध्यान देने योग्य है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने तुर्की के दो सैन्यकर्मी को भी मार गिराया.
इससे यह पता चलता है कि तुर्की ने न केवल 350 से अधिक ड्रोन के साथ भारत के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान की मदद की, बल्कि ऑपरेटरों के साथ भी मदद की. इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'तुर्की ने पाक को सैन्य मदद भी दी और ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की के सलाहकारों ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को भारत पर ड्रोन हमलों का समन्वय करने में मदद की.'
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Bayraktar TB2 और YIHA ड्रोन का इस्तेमाल किया है. हाल के वर्षों में पाकिस्तान के साथ तुर्की के सामरिक रक्षा संबंध बहुत तेजी से बढ़े हैं.
तुर्की सरकार ने न केवल महत्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति की है, बल्कि पाकिस्तान की सेना के लिए ट्रेनिंग भी आयोजित की. 7 और 8 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर भारतीय सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए लगभग 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल किया.
ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि वे तुर्की के अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं.' कर्नल कुरैशी ने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक साधनों का उपयोग करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना भी था.'
भारत ने तुर्की के ब्रॉडकास्टर X अकाउंट को ब्लॉक किया
भारत ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर तुर्की के समाचार आउटलेट TRT को ब्लॉक करा दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि देश ने संघर्ष में इस्लामाबाद को सैन्य समर्थन दिया था.
ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल किया था.
इससे पहले दिन में भारत ने चीन में भारतीय दूतावास की बार-बार चेतावनी के बावजूद, गलत सूचना और पाकिस्तानी प्रचार फैलाने के लिए सरकारी चीनी मीडिया आउटलेट्स सिन्हुआ और ग्लोबल टाइम्स के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.