नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. विश्वास मत पर वोटिंग में उद्धव ठाकरे सरकार के पक्ष में 169 विधायकों ने वोटिंग की. किसी भी विधायक ने सरकार के खिलाफ वोट नहीं डाला. 4 विधायकों ने वोटिंग नहीं की, जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया.
Total votes in favour of #MahaVikasAghadi Government are 169. https://t.co/4COWoHgoq3
— ANI (@ANI) November 30, 2019
पूर्व सीएम फडणवीस का गंभीर आरोप
विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे का शपथग्रहण गैरकानूनी था. भाजपा के तमाम आरोपों को प्रोटेम स्पीकर ने खारिज कर दिया. प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि राज्यपाल की अनुमति से विधानसभा का सत्र बुलाया गया था. फडणवीस ने इस दौरान कहा कि जब भी फ्लोर टेस्ट होता है तो उससे पहले रेगुलर स्पीकर की नियुक्ति होनी आवश्यक है. लेकिन यहां संविधान का उल्लंघन किया गया है. उन्होंने इसकी राज्यपाल से शिकायत करने की बात कही, पूर्व सीएम ने बोला कि हम राज्यपाल के पास जाएंगे और उनको अनियमितता का पत्र देंगे.
BJP leader Devendra Fadnavis: We are going to submit a letter to the Governor asking him to suspend the proceedings of the House, and that the House should follow the Constitution. #Maharashtra https://t.co/OJgq74SnVW
— ANI (@ANI) November 30, 2019
भाजपा नेताओं ने काटा बवाल
फ्लोर टेस्ट से पहले सदन में भाजपा के नेताओं ने खूब बवाल काटा और हंगामा किया. इस दौरान भाजपा के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. दरअसल, भाजपा के विधायक प्रोटेम स्पीकर पर फ्लोर टेस्ट कराने का विरोध कर रहे थे. भाजपा नेताओं के आरोपों को प्रोटेम स्पीकर ने खारिज कर दिया तो उन्होंने हंगामा तेज कर दिया.
ठाकरे ने कर दिया सरेंडर?
शपथ को लेकर मचे घमासान पर शिवसेना प्रमुख और सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी महाराज उनके देवता समान हैं. ठाकरे ने सदन में कामकाज को लेकर ये भी बोला कि मुझे सदन में काम करने का अनुभव नहीं है, मैं मैदान में लड़ने वाला आदमी हूं.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकार बनी नहीं कि शुरू हो गई पार्टियों में तनातनी
21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले महीने की 24 तारीख को आए थे. चुनावों में भाजपा को 105 सीटें हासिल हुई थी. जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें, एनसीपी को 54 सीटों पर जीत और कांग्रेस 44 सीटें जीती थीं. NCP के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर नियुक्त किया गया था.
इसे भी पढ़े: पर्यावरण बचाएगा या नष्ट करेगा आरे कॉलोनी पर उद्धव ठाकरे का फैसला?