नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधायक दयाशंकर सिंह अपनी जीत से ज्यादा पारिवारिक लड़ाई को लेकर ज्यादा चर्चा में हैं. बलिया से भाजपा विधायक को उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन से पहले बड़ा झटका लगा है. उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार में मंत्री और दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. गौरतलब है कि स्वाति सिंह पहले भी पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए कोर्ट का रुख कर चुकी हैं. अब एक बार फिर उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा ने काट दिया स्वाति सिंह का टिकट


लखनऊ के सरोजिनीनगर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची स्वाति सिंह पर भाजपा ने 2022 में भरोसा नहीं जताया. भाजपा ने इस बार सरोजिनीनगर से स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा. 


राजनीति में स्वाति सिंह की एंट्री बेहद नाटकीय रही. एक गृहणी से सीधे भाजपा की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष, फिर विधायक और उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री. लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला, जबकि उनके पति दयाशंकर सिंह को भाजपा ने बलिया से टिकट दिया और उन्होंने जीत भी दर्ज की. 


कुछ इस तरह हुई थी स्वाति सिंह की राजनीति में एंट्री


स्वाति सिंह के पति और भाजपा के फायरब्रांड नेता रहे दयाशंकर सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर अभद्र टिप्पणी की. जिसपर कार्रवाई करते हुए भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. 


इस बीच कई बसपा नेताओं ने दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह और उनकी बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद स्वाति सिंह ने बसपा नेताओं का जमकर घेराव किया. उनकी इस तेजतर्रार इमेज को देखते हुए भाजपा ने उन्हें लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट से चुनाव में उतार दिया और स्वाति सिंह ने बड़े वोटों के नात्र से जीत भी दर्ज की. 


पति से तलाक के लिए कोर्ट पहुंची स्वाति सिंह


2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह के तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद ये मामला दब गया. साल 2018 में कोर्ट में तलाक को चल रहे केस को भी बंद कर दिया गया था. अब चार सालों के बाद फिर स्वाति सिंह तलाक के लिए फैमिली कोर्ट पहुंची है. 


यह भी पढ़िए: मुस्लिम महिला ने बीजेपी को वोट दिया तो पति ने मारपीट कर घर से निकाला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.