भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास जारी, हवा में भिड़ रहे राफेल और मिग-29!

Indian-French navies Joint exercise: फ्रांस की तरफ से इस अभ्यास का नेतृत्व विमानवाहक पोत FNS चार्ल्स डी गॉल कर रहा है. साथ में फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (CSG) और इसकी एयर फ्लीट और एस्कॉर्ट जहाज हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 21, 2025, 02:58 PM IST
भारत और फ्रांस की नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास जारी, हवा में भिड़ रहे राफेल और मिग-29!

VARUNA 2025 navies Joint exercise: भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास जारी है. दोनों देशों के बीच पिछले दो दशकों से यह अभ्यास चल रहा है, जिसे वरुण अभ्यास (VARUNA 2025) का नाम दिया गया है. इस साल स्थायी समुद्री साझेदारी के प्रमाण के रूप में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास वरुण का 23वां संस्करण 19 से 22 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है.

फ्रांस की तरफ से इस अभ्यास का नेतृत्व विमानवाहक पोत FNS चार्ल्स डी गॉल कर रहा है. साथ में फ्रांसीसी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप (CSG) और इसकी एयर फ्लीट और एस्कॉर्ट जहाज हैं.

हर साल होने वाला ये अभ्यास फ्रांस और भारत के बीच गहरे सैन्य सहयोग को दिखाता है. दोनों देश पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी साझा किए हुए हैं.

वरुण का मतलब?
वरुण संयुक्त सैन्य अभ्यासों की एक बड़ी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें भूमि-आधारित (शक्ति) और हवाई (गरुड़) अभ्यास भी शामिल हैं. वरुण अभ्यास इस वर्ष की शुरुआत में फ्रांसीसी और भारतीय सेनाओं के बीच पिछले संयुक्त अभियानों के बाद हुआ है. जहां गोवा और कोच्चि में फ्रांसीसी नौसेना के साथ हवाई और नौसैनिक अभ्यास शामिल रहा. बता दें कि फ्रांसीसी CSG की हिंद महासागर में वापसी के साथ दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ता जा रहा है.

फ्रांसीसी नौसेना का प्रमुख जहाज चार्ल्स डी गॉल भारतीय नौसेना के INS विक्रांत के साथ कड़े अभ्यास कर रहा है. फ्रांसीसी दूतावास की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ये अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच परिचालन समन्वय और हवाई-नौसेना अंतर-संचालन को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

क्या मकसद है इस अभ्यास का?
प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य हवाई, सतही और पानी के भीतर संचालन सहित कई क्षेत्रों से खतरों का सामना करने के लिए चालक दल को तैयार करना है. दोनों नौसेनाओं के एडवांस हथियारों की मौजूदगी उच्च स्तर की ट्रेनिंग देगी.

नीचे समुद्र-ऊपर फाइटर जेट
वरुण 2025 में एडवांस एयर डिफेंस ड्रिल और फाइटर जेट अभ्यास भी शामिल है. इसमें फ्रांसीसी राफेल-एम और भारतीय मिग-29के (French Rafale-M-Indian MiG-29K) हवा में आमने-सामने होंगे, जिससे हवा में भी युद्ध को लेकर मारक क्षमताओं को और अधिक पहचानने व सुधार करने का मौका मिलेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़