`दीदी ओ दीदी`: नंदीग्राम हार गई तो बंगाल में हिंसा करेगी TMC?
नतीजों के बाद टीएमसी गुंडागर्दी पर उतर आई है. कई जगहों पर हिंसा और बवाल की खबरें सामने आ रही हैं. कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. नंदीग्राम और पूर्वी मिदनापुर में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. सवाल ये है कि क्या ये हिंसा नंदीग्राम में मिली हार का परिणाम है?
कोलकाता: बंगाल में रक्त रंजित राजनीति का पुराना इतिहास है. बंगाल में TMC की जीत के साथ ही हिंसा खेला शुरू हो गया है. कहीं बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी गई तो कहीं बीजेपी प्रत्याशी के काफिले के पर जानलेवा हमला किया गया. नंदीग्राम में बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़ की कोशिश हुई और कई दुकानों और घरों में भी तोड़फोड़ किया गया.
नंदीग्राम में गुंडों का 'नंगा नाच'
बंगाल के नंदीग्राम में बीजेपी ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. नंदीग्राम में बीजेपी ऑफिस में आग लगाई गई. TMC कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़-आगजनी का आरोप लगा है. बीजेपी का कहना है कि TMC कार्यकर्ताओं ने कई घरों तोड़फोड़ की. और कई घरों-दुकानों में आग लगाई गई.
सत्ता मिलते ही फिर बेकाबू हुए 'गुंडे'
तीसरी बार सत्ता मिलते ही टीएमसी कार्यकर्ता फिर बेकाबू हो गए. आसनसोल में बीजेपी के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की गई. टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है. कूचबिहार की सीतलकुची में बीजेपी कार्यकर्ता मानिक मित्रा को गोली मार दी गई.
नतीजों के ऐलान के बाद गुंडागर्दी पर टीएमसी उतर आई है. साल्टलेक में बीजेपी समर्थक के घर पर हमला हुआ. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने फेंके बम, जमकर पत्थरबाजी की गई.
बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. सीतालकुची में बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मारी गई. अस्पताल ले जाते हुए कार्यकर्ता की मौत हो गई. गोली चलाने का आरोप भी TMC कार्यकर्ताओं पर है. वहीं पूर्वी मिदनापुर के पलाशपुर में बीजेपी कार्यकर्ता के घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. जिसका आरोप भी TMC कार्यकर्ताओं पर है.
दक्षिण 24 परगना के दक्षिण सोनारपुर में एक बीजेपी समर्थक की मौत हो चुकी है. एक महिला को पीट पीटकर घायल कर दिया है. पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं और फिर से इस घटना का आरोप भी TMC पर लगा है. सवाल ये कि बैलेट से जीतने के बाद क्या बीजेपी को जवाब बुलेट से मिलेगा.
बंगाल में हिंसा पर डीजीपी को समन
पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर राज्यपाल नाराज हैं. गवर्नर जगदीप धनखड़ ने DGP को समन भेजा है. बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर तलब किया. कई जिलों में TMC कार्यकर्ताओं का बवाल जारी है. BJP नेताओं, कार्यकर्ताओं और दफ्तरों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
बंगाल में हिंसा पर दीदी की 'दलील'
बंगाल में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी दलील पेश कर दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, मैं बदले की भावना से काम नहीं करती.
ममता बनर्जी ने उलटे भाजपा पर आरोप लगा दिया और कहा कि BJP हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले करवा रही है. हिंसा करने वालों पर कार्रवाई होगी.
क्या नंदीग्राम में मिली हार का बदला है हिंसा?
ममता बनर्जी से एक सवाल हर कोई पूछ रहा है कि 'दीदी ओ दीदी..' क्या बंगाल में हो रही ये हिंसा नंदीग्राम में मिली हार का बदला है? ममता बनर्जी यूं तो कह रही है कि वो बदले की राजनीति नहीं करती हैं, लेकिन बंगाल में हत्या, हिंसा, आगजनी करने वाले टीएमसी के कार्यकर्ता, या यूं कहें गुंडे आखिर क्या कर रहे हैं?
ममता बनर्जी ने तो ये कह दिया कि वो बदले की राजनीति नहीं करतीं, लेकिन दीदी ने इसके बाद नंदीग्राम पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में काउंटिंग की फॉरेंसिक जांच हो. नंदीग्राम में दोबारा मतगणना क्यों नहीं की गई. नंदीग्राम में रिटर्निंग ऑफ़िसर को धमकाया गया. BJP कोई शहंशाह नहीं है. दोबारा काउंटिंग से बीजेपी क्यों डर रही है.
इसे भी पढ़ें- Election Result 2021: ममता बनर्जी को हराने वाले शुवेंदु अधिकारी को जानिए
यहां ममता दीदी से सवाल ये है कि क्या वो सचमुच ऐसा मानती हैं कि नंदीग्राम में गड़बड़ी हुई, तो क्या दीदी को ये समझ नहीं आ रहा है कि गड़बड़ी करने वाले पूरे बंगाल में भी गड़बड़ी कर सकते थे, लेकिन दीदी को जनता ने खुद उनकी सीट से हरा दिया तो वो तिलमिला गईं और गड़बड़ी का आरोप लगा दिया. दीदी ओ दीदी क्या ये सारा हिंसा सचमुच नंदीग्राम में मिली हार का बदला है?
इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम में शुवेंदु की जीत को EC के सामने चुनौती, तृणमूल ने दोबारा मतगणना की मांग की
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप