नई दिल्ली: इस धरती पर जो कुछ भी संरचना, मशीनी कल-पुर्जे व अन्य जो भी निर्माण दिखाई दे रहा है, इन सभी की रचना और उत्पत्ति भगवान विश्वकर्मा के द्वारा की गई है. निर्माणकर्ता होने के कारण ही उन्हें ब्रह्मा का ही एक रूप या अवतार माना जाता है. विश्वकर्मा जी के बारे में कहा जाता है कि एक महान ऋषि होने के साथ-साथ वो एक महान शिल्पकार और ब्रह्म ज्ञानी भी थे. इसी के कारण उन्हें भगवद पद भी प्राप्त हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल विश्वकर्मा जयंति 17 सितंबर को मनाई जा रही है. इस खास दिन पर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इन खूबसूरत संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.


1. इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना.
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!


2. करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हर दम करते विश्वकर्मा की फरियाद


3. निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.


4. तुम हो विश्व के पालन करता,
हमारे हो तुम दुख हरता.
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम.


5. विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारे
सदा बसो प्रभु मन में हमारे,
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं


6. मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.