नाम में शास्त्री जुड़ने का मशहूर किस्सा

लाल बहादुर शास्त्री ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ से प्रदत्त स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसका नाम 'शास्त्री' था. तेज दिमाग के चलते उनके नाम में शास्त्री जुड़ गया.

ललिता देवी से हुई लाल बहादुर की शादी

1927 में लाल बहादुर शास्त्री की शादी हो गई. उनकी पत्नी ललिता देवी मिर्जापुर से थीं जो उनके अपने शहर के पास ही था. उनकी शादी सभी तरह से पारंपरिक थी.

लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मृत्यु

ताशकंद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी.

18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.

साफ सुथरी छवि के लिए प्रसिद्ध थे लाल बहादुर

अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी के लिए प्रसिद्ध शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद 9 जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.

11 जनवरी 1966 को हुआ था शास्त्री का निधन

देश के दूसरे प्रधानमंत्री और 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री का 11 जनवरी 1966 को ही निधन हुआ था.