ये हैं भारत के सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसे कि बोलने में आ जाएगी शर्म

Weird railway station: भारत देश में कई ऐसी चीजें हैं जो अपने अनोखेपन के कारण जानी जाती हैं. देश में कई जगहें ऐसी हैं जिनका नाम बेहद अनोखा है. क्या आपने कभी ऐसी जगहों के बारे में सुना है जो सिर्फ अपने अजीब नाम के कारण जानी जाती हों?  

Written by - Ayush Mishra | Last Updated : Oct 5, 2025, 06:59 PM IST
  • भारत के सबसे अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन
  • इनके नाम से लगते हैं ये गाली
ये हैं भारत के सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, नाम ऐसे कि बोलने में आ जाएगी शर्म

Weird railway station: देश में कई जगहें ऐसी हैं जो अपने नाम के कारण पूरे भारत में जानी जाती हैं. देश में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जिनके नाम काफी अजीब हैं. इन नामों को पढ़ने के बाद इंसान .ये सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या ये नाम असली है. आज हम आपको भारत में मौजूद ऐसे ही अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में बताएंगे.

भैंसा 
यह नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे लेकिन यह नाम सच है. इसके अजीब नाम के पीछे कोई भैंस नहीं है बल्कि यह रेलवे स्टेशन जिस जगह पर मौजूद है उस जगह का नाम भैंसा है. यह रेलवे स्टेशन दक्षिण-भारत के तेलंगाना राज्य में है. यह अपने इस अजीब नाम के कारण पूरे देश में जाना जाता है. यहां आकर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि यह कैसा अजीब नाम है. 

Add Zee News as a Preferred Source

दारू
यह नाम सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे कि ये कैसा नाम है. लेकिन यह एक रेलवे स्टेशन है. यह अजीब नाम वाला रेलवे स्टेशन झारखंड में मौजूद है. इसके नाम के पीछे का कारण इसकी जगह का नाम है. क्योंकि यह रेलवे स्टेशन जहां बना है उस जगह का नाम दारू है. जिस कारण इसका नाम भी  दारू स्टेशन रखा गया है. यह स्टेशन हजारीबाग जिले के एक छोटे गांव में है. 

भागा
इस शब्द को सुनकर आप ये न सोचें कि किसी के भागने कि बात हो रही है. बल्कि भागा नाम का एक रेलवे स्टेशन देश में मौजूद है. यह रेलवे स्टेशन भी झारखंड में मौजूद है. जब लोग इस रेलवे स्टेशन पर आते हैं तो सभी इसका नाम पढ़कर चौंक जाते हैं. 

काला बकरा
यह अजीब नाम का रेलवे स्टेशन भी भारत में ही मौजूद है. इस रेलवे स्टेशन के नाम के पीछे का कारण यहां का स्थानीय शहर का नाम है. यह रेलवे स्टेशन पंजाब में मौजूद है. काला बकरा रेलवे स्टेशन पठानकोट इलाके में स्थित है. 

साली
यह रेलवे स्टेशन राजस्थान में मौजूद है. पहली बार इसका नाम सुनकर लोग इसे गाली समझ लेते हैं. लेकिन यह एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम बेहद अजीब है. यह रेलवे स्टेशन जोधपुर में स्थित है. इसके इस अजीब नाम के पीछे लोग एक हंसने वाली लाइन भी जोड़ देते हैं. लोग इसके नाम के साथ में जीजा शब्द जोड़ देते हैं जिसके बाद लोग इसे जीजा-साली की जोड़ी कहते हैं. इसी के साथ बीकानेर में भी एक अजीब नाम का रेलवे स्टेशन बना हुआ है जिसका नाम बाप है. भारत के हरियाणा में भी एक ऐसा ही स्टेशन मौजूद है जिसका नाम दीवाना है. इस तरह के रेलवे स्टेशन इनके नाम के कारण काफी पहचान बना लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? कहां जाता है शव; हर जगह मौत से निपटने का अलग तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ayush Mishra

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़