सेना ने चीनी सीमा पर तैनात किया VMIMS! जानें- क्या है इसकी ताकत और कैसे 'आत्मनिर्भर भारत' पहल हुई मजबूत?

Vehicle Mounted Infantry Mortar System in Sikkim: VMIMS की यह तैनाती संवेदनशील चीन-भारत सीमा पर भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करेगी. साथ ही यह 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 21, 2025, 08:51 PM IST
सेना ने चीनी सीमा पर तैनात किया VMIMS! जानें- क्या है इसकी ताकत और कैसे 'आत्मनिर्भर भारत' पहल हुई मजबूत?

Indian Army deployed VMIMS: पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में VMIMS को तैनात किया गया है. राज्य की सीमा चीन, भूटान और नेपाल के साथ लगती हैं. त्रिशक्ति कोर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में VMIMS की तैनाती के बारे में जानकारी दी.  

कहा गया, 'उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में मारक क्षमता को बढ़ावा दे रहे. भारतीय सेना ने सिक्किम में व्हीकल माउंटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम (VMIMS) तैनात किया है. यह आत्मनिर्भर प्रणाली गतिशीलता, त्वरित प्रतिक्रिया और मारक क्षमता को बढ़ाती है, जिससे भारत की आत्मनिर्भरता और रक्षा तैयारियों को मजबूती मिलती है.'

किस काम आता है VMIMS?
81 मिमी मोर्टार से लैस, VMIMS पैदल सेना इकाइयों को इनडायरेक्ट फायर सपोर्ट प्रदान करता है, जिससे उन्हें डायरेक्ट जोखिम से सुरक्षित रखते हुए दूर से दुश्मन की स्थिति पर हमला करने में मदद करता है. इस सिस्टम को चलाने के लिए दो सदस्यीय चालक दल की आवश्यकता होती है और इसमें 72 मोर्टार बमों को स्टोर करने की क्षमता है, जिसमें बख्तरबंद कैब के पीछे वाहन के दोनों ओर डिब्बों में 36 राउंड सुरक्षित रखे जा सकते हैं. 81 मिमी मोर्टार की रेंज 7.2 किलोमीटर है और इसकी अधिकतम फायरिंग दर 20 राउंड प्रति मिनट है.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय (MoD) ने जनवरी 2023 में 4×4 हाई-मोबिलिटी लाइट व्हीकल्स पर लगे 50 ऑटोमेटेड इन्फैंट्री मोर्टार सिस्टम के अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए प्रस्तावों के लिए अनुरोध (RFP) जारी किया था.

VMIMS को महिंद्रा के आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल (ALSV) पर लगाया गया है, जो एक हल्का, चार पहिया ड्राइव, हवाई परिवहन योग्य, सामरिक बख्तरबंद विशेषज्ञ वाहन है.

वीएमआईएमएस की तैनाती भारत की सैन्य तत्परता को मजबूत करने, इसकी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी उन्नति के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़