Tejas MK 1A के लिए US से कब आएगा इंजन? आखिर समय हुआ तय, दो सालों के बाद भारतीय वायुसेना के लिए खुशखबरी

99 F-404 engines expected delivery date: पिछले काफी समय से GE-404 इंजन का इंतजार हो रहा है. इसका इस्तेमाल तेजस मार्क 1-ए (Tejas Mark 1-A) लड़ाकू विमानों में किया जाता है. जहां इनकी आपूर्ति में देरी ने भारतीय वायु सेना (IAF) में काफी चिंता पैदा कर रखी थी, जहां आखिरकार अब खुशखबरी मिली है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 22, 2025, 11:24 AM IST
Tejas MK 1A के लिए US से कब आएगा इंजन? आखिर समय हुआ तय, दो सालों के बाद भारतीय वायुसेना के लिए खुशखबरी

99 F-404 engines for Tejas MK 1A: भारत-अमेरिका व्यापार शुल्कों ( Trade Tariffs) को लेकर चिंता के बीच सुरक्षा के मोर्चे पर प्रगति हुई है. अमेरिकी एयरक्राफ्ट इंजन सप्लाई करने वाली मेजर कंपनी GE दो साल की देरी के बाद इस महीने HAL (Hindustan Aeronautics Limited) को 99 GE-404 इंजनों में से पहला इंजन देने जा रही है.

पिछले काफी समय से GE-404 इंजन का इंतजार हो रहा है. दरअसल इसका इस्तेमाल तेजस मार्क 1-ए (Tejas Mark 1-A) लड़ाकू विमानों में किया जाता है. जहां इनकी आपूर्ति में देरी ने भारतीय वायु सेना (IAF) में काफी चिंता पैदा कर रखी थी, जहां आखिरकार अब खुशखबरी मिली है.

बता दें कि GE और HAL के बीच 2021 में हस्ताक्षरित 716 मिलियन डॉलर के अनुबंध के हिस्से के रूप में यह डिलीवरी की जानी है. मामले से परिचित सूत्रों के अनुसार, पहले इंजन का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही इसे भारतीय वायुसेना को दे दिया जाएगा.

समझौता क्या हुआ था?
समझौते के तहत 2025 में 12 इंजन की आपूर्ति की जानी है. इसके बाद GE अपनी डील को पूरा करने के लिए हर साल 20 इंजन की आपूर्ति करेगा. दरअसल, इंजन आने में देरी के कारण तेजस एमके 1ए बेड़े की उत्पादन समयसीमा प्रभावित हुई है.

निजी क्षेत्र की भागीदारी के लिए भारत का प्रयास
HAL द्वारा 83 LCA MK 1A विमान देने में देरी हुई है, जिसकी भारतीय वायुसेना के नेतृत्व ने आलोचना की है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने रक्षा सचिव आर.के. सिंह के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है. यह समिति भारत के प्रस्तावित पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू कार्यक्रम के लिए एक व्यावसायिक मॉडल तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी. तकनीकी पहलुओं को संबोधित करने के बजाय, पैनल HAL पर निर्भरता को कम करने और देश की लड़ाकू जेट विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी को एकीकृत करने के तरीकों की खोज करेगा.

भारत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के विकल्पों पर कर रहा विचार
भारत अपनी फ्यूचर लड़ाकू जेट खरीद रणनीति का मूल्यांकन कर रहा है. इसी बीच अमेरिका ने पांचवीं पीढ़ी के सिद्ध विमान एफ-35 की पेशकश की है. साथ ही, भारत एक फ्रांसीसी प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है जिसमें 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के तहत M-88 इंजन के साथ राफेल लड़ाकू जेट का स्थानीय निर्माण शामिल है, जो रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता के लिए देश के प्रयास को मजबूत करेगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़