First Road in India: सोचिए अगर कही सड़क खराब हो तो क्या हाल होता है, कमर दर्द, समय खराब इत्यादि और अगर सोचिए अगर सड़क हो ही ना तो तब क्या होगा...कितनी परेशानी सफर तय करने में होगी? तो आज हम बात भारत की सड़कों की करेंगे और जानेंगे जो आज इतने हाईफाई हाईवे, सुंदर एक्सप्रेसवे बन गए हैं, लेकिन एक समय वो था जब कोई सड़क नहीं होती थी. ऐसे में इतिहास के पन्ने खगालते हुए जानते हैं कि भारत में सबसे सड़क बनने के साक्ष्य कहां मिलते हैं?
दरअसल, सिंधु घाटी सभ्यता के शहरों में लगभग 4000 ईसा पूर्व में पहली सड़क का पता चला है. ऐतिहासिक काल में विकसित सड़कें सीधी और लंबी थीं.
Romans वो पहले लोग थे जिन्होंने सीधी सड़कें बनाईं. आज भी आसपास बहुत सारी रोमन सड़कें हैं. स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लाउडन मैकएडम ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने पहली आधुनिक सड़कें डिजाइन की थीं. उन्होंने मिट्टी और पत्थर के समुच्चय (जिसे मैकडैम के नाम से जाना जाता है) से एक सस्ती फर्श सामग्री विकसित की.
भारतीय सड़कों का इतिहास
भारतीय उपमहाद्वीप में सड़क विकास का पहला साक्ष्य सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहरों हड़प्पा और मोहनजोदड़ो में लगभग 2800 ईसा पूर्व में पाया जा सकता है. प्राचीन और मध्यकालीन भारत के शासक सम्राटों और राजाओं ने शहरों को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण किया. मौजूदा ग्रैंड ट्रंक रोड का मौर्य साम्राज्य द्वारा पुनर्निर्माण किया गया था और बाद में सूर साम्राज्य, मुगल साम्राज्य और ब्रिटिश साम्राज्य जैसी परंपराओं द्वारा इसका पुनर्निर्माण किया गया.
1830 के दशक में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने वाणिज्यिक और प्रशासनिक दोनों उद्देश्यों के लिए बजरी सड़क निर्माण का कार्यक्रम शुरू किया. ग्रैंड ट्रंक रोड कलकत्ता से दिल्ली से पेशावर तक, बॉम्बे से पुणे, बॉम्बे से आगरा और बॉम्बे से मद्रास तक सड़कें बनाई गईं. साथ ही एक लोक निर्माण विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की की स्थापना की गई. इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप 1850 के दशक तक अनुमानित 2,500 किलोमीटर पक्की सड़कें बनाई गईं.
सबसे ज्यादा सड़कें किस देश में?
संयुक्त राज्य अमेरिका में 2019 तक 6,853,024 किलोमीटर के साथ किसी भी देश में सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क है. भारत में लगभग 66.71 लाख किलोमीटर सड़क नेटवर्क है, जो विश्व में दूसरा सबसे बड़ा है. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना 5,012,500 किलोमीटर सड़क (2019) के साथ तीसरे स्थान पर है. ब्राजील में 1,751,868 किलोमीटर (2013) के साथ चौथी सबसे बड़ी सड़क प्रणाली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.