Most IQ Level Peoples: जब हम इंटेलिजेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब सिर्फ टेस्ट में अच्छे नंबर लाना या परीक्षा में सफल होना नहीं होता. इसका मतलब आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान, रचनात्मकता और अनुकूलन और सीखने की क्षमता से है. जबकि IQ (इंटेलिजेंस कोशिएंट) को मापने से संज्ञानात्मक क्षमताओं की झलक मिलती है, यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच, सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और समाज द्वारा सीखने और विकास पर दिए जाने वाले जोर को भी दर्शाता है.
SJVPM शिक्षा पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर नजर डाली गई है जो वर्तमान में उच्चतम औसत IQ स्तरों के साथ अग्रणी हैं. ये रैंकिंग सिर्फ बुद्धिमत्ता को ही उजागर नहीं करतीं बल्कि नीति, लोगों और प्रगति की कहानी बताती हैं.
सबसे ज्यादा दिमागदारों वाला राज्य, IQ सबसे ज्यादा
केरल
औसत IQ: 110–112
केरल भारत में सबसे ज्यादा औसत IQ वाला राज्य है. यहां साक्षरता दर सबसे अधिक है. इसकी सफलता का श्रेय साक्षरता के प्रति लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता, एक मजबूत सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली और पढ़ने और सीखने पर सांस्कृतिक जोर को दिया जा सकता है. हर कोने में पुस्तकालय, मजबूत जमीनी पहल और बचपन की शिक्षा, इन सभी ने केरल की बौद्धिक बढ़त में योगदान दिया है.
केरल के बाद दिल्ली का नंबर आता है. दिल्ली में लोगों का औसत IQ लेवल 106–109 के बीच है.
तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है. चौथे पर महाराष्ट्र और पांचवें पर कर्नाटक है.
इसके बाद यूपी का नंबर आता है, जहां के लोगों का IQ औसत 99 है. फिर सातवें नंबर पर पंजाब और फिर नंबर चंडीगढ़ का है. 9वें नंबर पर गुजरात है तो बिहार के लोगों का औसत IQ 96 है, यह राज्स 10वें नंबर पर है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.