कौन हैं हूती लड़ाके? जो इजरायल से ले रहे दोबारा लोहा; जानें इनका पूरा काला चिट्ठा

Who is the Houthi rebels: गजा में शांति के बीच यमन से हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया. ऐसा पहली बार नहीं है. हूती अक्सर इजरायल को निशाना बनाते रहते हैं. ऐसे में इस खबर में जानिए कौन हैं हूती और क्यों अमेरिका और इजरायल को दुश्मन मानते है.

Written by - Saurabh Pal | Last Updated : Oct 5, 2025, 06:54 PM IST
  • यमन के हूती लड़ाकों ने छेड़ी नई जंग
  • कौन हैं हूती लड़ाके जो ले रहे IDF से लोहा
कौन हैं हूती लड़ाके? जो इजरायल से ले रहे दोबारा लोहा; जानें इनका पूरा काला चिट्ठा

Who is the Houthi rebels: यमन के करीब आधे हिस्सा पर कब्जा जमाए हूती लड़ाके कभी भी जंग में कूदने को तैयार रहते हैं. इजरायल-हमास के बीच चल रही शांति वार्ता के बीच हूती लड़ाकों ने इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से हमला कर दिया. जिससे एक नई जंग के आसार लग रहे है. हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्स का कहना है कि उन्होंने यमन से किए गए सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. अब सवाल उठता है कि इजरायल जैसे लड़ाकू देश से हूती लड़ाके क्यों लोहा ले रहे हैं. 

हूती लड़ाके खुद को ईश्वर का बंदा कहते हैं, हमेशा से यहूदियों को अपना दुश्मन मानते रहे हैं. इसीलिए ये अमेरिका और इजरायल को अपना मुख्य दुश्मन मानते हैं. इसके अलावा ये लड़ाके खुद को इस्लाम का रक्षक कहते हैं. इन लड़ाकों ने यमन की सेना को हराकर एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है. अब ये यमन सरकार के साथ ही एक पैरलर सरकार चलाते हैं। इनके पास युद्ध के लगभग सभी साजों सामान हैं. इसलिए हमेशा सिर पर कफन बांध कर चलते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

हूती हमले में घायल हो गए थे 22 इजरायली
रविवार 5 अक्टूबर को हूती लड़ाकों ने इजरायल पर हमला करने की वजह भी बताई है. कथित तौर पर शांति पर सहमति बनने के बाद भी इजरायल ने गजा में हवाई हमले किए. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. हूती लड़ाकों का यह हमला गजा पर किए गए इजरायली हमले के जवाब में था. खास बात ये है कि यह पहली बार नहीं जब हूती लड़ाकों ने इजरायल को निशाना बनाया है. ये अक्सर इजरायल पर हमले करते रहते हैं. हालांकि एयर डिफेंस के कारण ज्यादातर हमले नाकाम होते हैं. 

पिछले महीने हूतियों ने इजरायल पर एक बड़ा हमला किया था. इस हमले में ड्रोन रूस के एयर डिफेंस को चकमा देने में कामयाब हो गया था. जिससे पर्यटन स्थल ऐलात में 22 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में हूती ठिकानों को इजरायल ने निशाना बनाया था. जिसमें 170 हूती लड़ाके मारे गए थे. 

कौन हैं हूती लड़ाके
हूती यमन के अल्पसंख्यक शिया समुदाय का एक हथियारबंद लड़ाकों का समूह है. इस समूब का 1990 में कथित तौर पर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाया गया था. इसका नाम संगठन के संस्थापक हुसैल अल हूती के नाम पर पड़ा है. वे खुद को ईश्वर का साथी कहते हैं. इसी वजह से हूती लड़ाके खुद को इस्लाम का रक्षक मानते हैं. 2003 में ईराक पर जब अमेरिका ने हमला किया तो हूतियों ने नारा  " “ईश्वर महान है. अमेरिका का खात्मा हो, इसराइल का खात्मा हो. यहूदियों का विनाश हो और इस्लाम की विजय हो” दिया था. 

कहां से मिलता है पैसा?
हूती लेबनान के सशस्त्र शिया समूह हिज़बुल्लाह के मॉडल से प्रेरणा लेते हैं. खुद को हमास, हिज्बुल्लाह के साथ एलाइन करते हैं. ये ईरान के नेतृत्व में अमेरिका-इजरायल सहित पश्चिमी देशों के खिलाफ काम करते हैं. शक जताया जाता है कि ईरान हूती विद्रोहियों को हथियार व आर्थिक मदद मुहैया करता है. 

यह भी पढ़ें: एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा? कहां जाता है शव; हर जगह मौत से निपटने का अलग तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Saurabh Pal

सौरभ पाल का नाता उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से है. इन्होंने अपनी पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है. सौरभ को लिखने-पढ़ने का शौक है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़