नई दिल्ली: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. बीते कुछ सालों से भाजपा का चौंकाने का ट्रेंड रहा है. महाराष्ट्र में भी भाजपा किसी नए नेता को राज्य की बागडोर सौंप सकती है. CM रेस में वैसे तो कई नेताओं के नाम हैं. लेकिन सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस का नाम है. हालांकि, भाजपा किसी नए नेता को मौका देती है, तो मुरलीधर मोहोल का नाम भी सामने आ सकता है. इसको लेकर मुरलीधर मोहोल का एक बयान भी सामने आया है.
कौन हैं मुरलीधर मोहोल? (Who is Murlidhar Mohol)
मुरलीधर मोहोल महाराष्ट्र के पुणे से पहली बार के सांसद हैं. वे नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं. उनके पास नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी है. उन्होंने पुणे लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धांगेकर को 1.25 लाख वोटों से चुनाव हराया था.
12 साल की उम्र में RSS से जुड़े
मुरलीधर मोहोल इससे पहले पुणे शहर के मेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने भाजपा में तीन दशक पहले अपने सियासी करियर की शुरुआत की थी. मुरलीधर शिवाजी विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. 12 साल की उम्र में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हुए. 1996 से वे भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने पुणे में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के लिए भी काम किया.
मुरलीधर मोहोल ने क्या कहा?
मुरलीधर मोहोल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए सोशल मीडिया पर मेरे नाम की चर्चा लगातार हो रही है. ये सही खबर नहीं है. हमने भाजपा के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी है. हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस हैं. पार्टी के फैसले सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि संसदीय बोर्ड में सर्वसम्मति से होते हैं. संसदीय बोर्ड में निर्णय होने के बाद पार्टी का अंतिम फैसला ही सबके लिए सर्वोच्च होता है. सोशल मीडिया पर मेरे नाम की हो रही चर्चा निरर्थक है.
ये भी पढ़ें- Shrikant Shinde: कौन हैं श्रीकांत शिंदे, जिनके कारण अटकी एकनाथ शिंदे और BJP की बातचीत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.