नई दिल्ली. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ होंगे. आयोग के वर्तमान अध्यक्ष अमिताभ कांत का 6 साल का कार्यकाल आगामी 30 जून को पूरा हो रहा है. 1981 बैच के आईएएस अधिकारी रहे परमेश्वरन अय्यर पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के पूर्व सचिव रह चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के पीछे परमेश्वरन अय्यर को मुख्य शक्ति माना जाता है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अय्यर का शुरुआती कार्यकाल दो साल का होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून 2021 में अमिताभ कांत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था. अमिताभ कांत भी 1980 के बैच के केरल कैडर के आईएएस अफसर हैं. दूसरी तरफ अय्यर ने साल 2009 में ही 17 साल की सर्विस के बाद इस्तीफा दे दिया था. बाद में 2016 में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में वो सचिव के रूप में शामिल किए गए.


स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाया
देश में 90 लाख टॉयलेट बनाने और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अय्यर का ही दिमाग रहा है. जुलाई 2020 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वर्ल्ड बैंक में काम करने के लिए अमेरिका चले गए थे. 63 वर्षीय अय्यर इससे पहले 1998 से 2006 तक संयुक्त राष्ट्र में ग्रामीण इलाकों में पेयजल सफाई के एक्सपर्ट के रूप में काम कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के दौरान अय्यर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर चुके हैं.     


पीएम मोदी ने की थी स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत
सार्वजनिक साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रयासों में तेजी लाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था. मिशन के तहत, भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक स्वयं को "खुले में शौच से मुक्त" (ओडीएफ) घोषित किया.


यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों, मिशन अब अगले चरण  यानी ओडीएफ-प्लस की ओर अग्रसर है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी.


ये भी पढ़ें- IND vs ENG: देश के लिए खेलने के बजाय हज यात्रा करेगा ये खिलाड़ी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.