नई दिल्ली. एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सत्यम सुराना नाम के एक लड़के की खोज शुरू हुई. द हिंदू ने उसे खोज निकाल और प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सत्य लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का छात्र है. सत्यम सुराना ने 2 अक्टूबर को लंदन में स्थित इंडियन हाई कमीशन के सामने भारतीय तिरंगे के अपमान की कहानी साझा की.सत्यम ने बताया कि दो अक्टूबर को मैं वहां मौजूद था. मैंने देखा कि हमारा तिरंगा जमीन पर पड़ा है. एक पुलिस अधिकारी ने जानबूझकर उस पर पैर रखा.मैंने तुरंत उस तिरंगे को उठाया और वहां से चला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या था पूरा मामला
सुराना ने बताया कि लंदन में इंडियन हाई कमीशन के सामने 2 अक्टूबर को खालिस्तानी समर्थक विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए थे. इंडियन हाई कमीशन के सामने लगे बैरीकेड्स को कुछ प्रोटेस्टर पार कर गए.प्रोटेस्टर्स के हाथों में तिरंगा और एक बोतल थी.उनका कहना था कि बोतल में गौ मूत्र है. यह प्रोटेस्ट खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के विरोध में था.उनमें से एक प्रोटेस्टर लगातार भारत विरोधी नारे लगा था.उसने भारत विरोधी भाषण दिया. 


ऋषि सुनक के खिलाफ भी वह बोला.और फिर तिरंगे को जमीन पर फेंक दिया.दरअसल, 18 जून को निज्जर की हत्या कनाडा में एक गुरुद्वारे के सामने हो गई थी.


कैसे सामने आया सत्यम सुराना का वीडियो? 
पूर्व यूके गवर्नमेंट एडवाइजर कोलिन ब्लूम ने तिरंगे को जमीन से उठाते हुए सत्यम का एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया था. उसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.


गुरुद्वारा कमेटी और इंडियन हाई कमीशन की बैठक रही बेनतीजा
लंदन में यह प्रोटेस्ट ब्रिटेन में इंडियन हाई कमीशनर विक्रम दुरईस्वामी और गुरुद्वारा कमेटी के बीच ग्लासगो में हुई एक बैठक के तुरंत बाद हुआ. इस बैठक का मकसद दोनों कम्यूनिटी के बीच शांति बनाए रखना था. लेकिन बैठक में बातचीत नतीजे तक नहीं पहुंची उसके बाद इंडियन हाई कमीशनर फौरन निकल गए.लेकिन प्रोटेस्टर्स ने उसके तुरंत बाद प्रोटेस्ट शुरू कर दिया.


यह भी पढ़िएः Delhi में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, इस राज्य के 80 Candidates पर लग सकती है मुहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.