देश के जरूरी मुद्दों पर बोलने से क्यों बचते हैं तीनों खान? नसीरुद्दीन शाह ने खोला बड़ा राज

बता दें कि इन दिनों नसीरुद्दीन शाह लगातार अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में बने हुए हैं . पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के शासन का समर्थन करने वालों की आलोचना की थी .  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 14, 2021, 04:53 PM IST
  • जानिए क्या बोले नसीरुद्दीन शाह
  • अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं
देश के जरूरी मुद्दों पर बोलने से क्यों बचते हैं तीनों खान? नसीरुद्दीन शाह ने खोला बड़ा राज

नई दिल्लीः बॉलीवुड के बड़े अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने शानदार अभिनय के साथ ही बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. अक्सर अपने बयानों को लेकर नसीरुद्दीन शाह चर्चा में रहते हैं. इसी बीच उनका एक बयान फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जानिए नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा...

सलमान, शाहरुख और आमिर पर निशाना
दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ा लेकिन उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को अपने मन की बात कहने के लिए हर जगह पर परेशान किया जाता है . इस बारे में बात करते हुए शाह ने कहा कि आखिर बॉलीवुड के तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) क्यों हमेशा खामोश रहते हैं .

आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि अगर वो तमाम मुद्दों पर बोलेंगे तो उनके पास खोने के लिए काफी कुछ है . उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ विज्ञापन मिलने बंद नहीं होते या सिर्फ आर्थिक स्तर पर नुकसान नहीं होता है. बल्कि हर जगह फिर इन बातचीत को लेकर परेशान किया जाता है. यही कारण है कि तीनों खान जरूरी मुद्दों पर बोलने से बचते हैं.

मुस्लिम होने के कारण नहीं हुई समस्या
इसी इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें मुस्लिम होने के नाते फिल्म इंटस्ट्री में किसी तरह की कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ी है. हालांकि, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी तब उन्हें अपना नाम बदल लेने की सलाह दी गई थी. हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि इससे उन्हें कोई फायदा होता भी या नहीं . 

प्रोपेगेंडा फिल्मों का होता है दबाव
वहीं, इस बातचीत के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि फिल्ममेकर्स पर सरकार का समर्थन करने वाली फिल्में बनाने का दबाव बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्मों के लिए अच्छी खासी रकम भी दी जाती है. साथ ही ये भरोसा भी दिया जाता है कि अगर कोई समस्या आएगी तो फिल्म को क्लीन चिट दे दी जाएगी. 

बता दें कि इन दिनों नसीरुद्दीन शाह लगातार अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में बने हुए हैं . पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह तब चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के शासन का समर्थन करने वालों की आलोचना की थी .

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़