बार बार अपनी औकात क्यों भूल जाता है पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर भारत इस साल सितंबर 2020 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो उनकी टीम 2021 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2020, 06:02 PM IST
    • PCB के प्रमुख ने दिया बयान
    • भारतीय टीम को पाकिस्तान में खतरा
    • भारत सरकार से खेलने की अनुमति मिलना मुश्किल
बार बार अपनी औकात क्यों भूल जाता है पाकिस्तान

दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर भारत इस साल सितंबर 2020 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगा तो उनकी टीम 2021 में भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच करीब 8 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. 

PCB के प्रमुख ने दिया बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी प्रमुख वसीम खान ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी का दावा छोड़ दिया था.  वसीम खान ने कहा कि असल में उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में होने वाले एशिया में नहीं खेली तो पाकिस्तान भी अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा.

आयोजन स्थल पर सस्पेंस बढ़ा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत होने के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि पाकिस्तान ने सितंबर में होने वाले एशिया कप की मेजबानी के अधिकार बांग्लादेश को दे दिए हैं. वसीम ने कहा, 'आयोजन स्थल बदलना पीसीबी या आईसीसी का विशेषाधिकार नहीं है क्योंकि इस पर कोई फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ही ले सकती है.'

भारतीय टीम को पाकिस्तान में खतरा

कुछ जानकारों का मानना है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के लिए मुमकिन नहीं होगी, क्योंकि भारत सुरक्षा कारणों से यहां खेलने के लिए तैयार नहीं होगा. गौरतलब है कि भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं, पाकिस्तान ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के व्यवसायी जॉर्ज सोरोस का भारत को लेकर मूर्खतापूर्ण बयान

ट्रेंडिंग न्यूज़