दिल्ली में क्यों कम हुई बारिश? अगस्त महीने में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में 247 मिमी. की सामान्य बारिश के मुकाबले केवल 41.6 मिमी. बारिश दर्ज की. मार्च इस साल का सबसे गर्म महीना था.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2022, 11:38 PM IST
  • बहुत कम हुई अगस्त में बारिश.
  • एक्सपर्ट ने बताया- क्यों हुआ ऐसा.
दिल्ली में क्यों कम हुई बारिश? अगस्त महीने में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगस्त महीने में केवल 41.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जो 14 वर्षों में सबसे कम है. इसका प्रमुख कारण उत्तर पश्चिम भारत में मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति है. मौसम विशेषज्ञ इस महीने बारिश की कमी का कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तीन कम दबाव वाले क्षेत्रों के विकास को दे रहे हैं, जिसने मानसून को मध्य भारत की ओर खींच लिया और इसे लंबे समय तक उत्तर की ओर नहीं बढ़ने दिया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में 247 मिमी. की सामान्य बारिश के मुकाबले केवल 41.6 मिमी. बारिश दर्ज की. मार्च इस साल का सबसे गर्म महीना था.

पिछले साल अगस्त में 214.5 मिमी बारिश हुई थी
आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में पिछले साल अगस्त में 214.5 मिमी, 2020 में 237 मिमी. और 2019 में 119.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई थी. विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि अगले पांच से छह दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बादल छाए रहेंगे.

क्या बोले एक्सपर्ट
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा, 'तीन कम दबाव वाले क्षेत्र (एलपीए) अगस्त में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुए. इस कारण ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान में अच्छी बारिश हुई.'

इसे भी पढ़ें- Ind vs HK T20 LIVE Score: विराट-सूर्यकुमार की दमदार पारी, हॉन्ग कॉन्ग के सामने 193 रनों का लक्ष्य

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़