कोरोनाकाल में दिहाड़ी मजदूरों को भत्ते का आदेश, ऐसे अमल में लाएगी योगी सरकार

दिहाड़ी मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये भत्ता देगी और फैक्ट्रियों और छोटे उपक्रमों में काम करने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. जरूरी खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में खाने-पीने और जरूरत की चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2020, 02:25 PM IST
    • ठेले, खोमचे वाले 15 लाख लोगों को 1000 रुपये देने की घोषणा सीएम योगी ने की है
    • जो भी परिवार किन्हीं वजहों से सूची में छूटे हैं, डीएम उनको तत्काल एक हजार रुपये दिलाएंगे.
कोरोनाकाल में दिहाड़ी मजदूरों को भत्ते का आदेश, ऐसे अमल में लाएगी योगी सरकार

लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की अपील करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपए भत्ता देगी जबकि इस दौरान श्रमिकों को वेतन नहीं काटा जाएगा. सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना दूसरे चरण में है. अब तक कोरोना पॉ़जिटिव के कुल 23 मरीज चिह्नित हुए हैं. इसमें नौ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो तो लोग घर से बाहर न निकले. 

दिहाड़ी मजदूरों को प्रदेश सरकार देगी भत्ता
दिहाड़ी मजदूरों को घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार प्रदेश के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये भत्ता देगी और फैक्ट्रियों और छोटे उपक्रमों में काम करने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाएगा. जरूरी खाद्य पदार्थो की कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में खाने-पीने और जरूरत की चीजों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि हम अगर खुद जागरूक रहकर वायरस संक्रमण के विस्तार को रोकने में सफल रहते है तो यह दुनिया के लिए भी एक संदेश होगा जो पहले ही काफी जनहानि झेल चुके हैं.

आइसोलेशन वॉर्ड किए तैयार
उन्होंने कहा कि सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए बड़े स्तर पर ऐहतियाती कदम उठाए हैं. प्रदेश के हर जिले के जिला अस्पताल और मेडिकल कालेजों में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा चुके हैं. चिकित्सकों की टीम और मेडिकल स्टाफ किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है. हालांकि इसमे जनसहभागिता की जरूरत है. लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए खुद को भीड़भाड़ वाले स्थानो पर जाने से बचना होगा. हमारी सावधानी ही देश को इस चुनौती से पार पाने में मददगार साबित हो सकती है.

राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 6 नए पॉजिटिव केस आए सामने

बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे रुपये
ठेले, खोमचे वाले 15 लाख लोगों को 1000 रुपये देने की घोषणा सीएम योगी ने की है. योगी आदित्यनाथ ने 20 लाख 37 हजार श्रमिकों को भी उनके बैंक खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही है. हालांकि जो कुल 35 लाख 37 हजार लोग हैं वो उन लोगों में शामिल हैं श्रम विभाग में पंजीकृत हैं. ऐसे में जो लोग यूपी सरकार के श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं हैं उनके लिए एक अलग नियम हैं. 

कमेटी करेगी चिह्नित
यूपी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशें मानते हुए यह घोषणाएं की हैं. जो लोग इसमें कवर नहीं होते ऐसे लोगों को एक कमेटी चिह्नित करेगी. यह कमेटी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऐसे लोगों को चिह्नित कर डीएम को रिपोर्ट देगी. इसके बाद उन्हें भी 1000 रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा. 

नोएडा में एक और कोरोना संक्रमित मिला, सोसायटी 2 दिन के लिए सील

छूटे लोगों को डीएम दिलाएंगे रुपये
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मजदूरों, गरीबों के लिए तत्काल खाद्यान्न मुहैया कराए जाने का भी एलान मुख्यमंत्री ने किया है. मॉल्स आदि में काम करने वाले प्रबंधन को 1 करोड़ 65 लाख रुपये और 31 हजार मनरेगा परिवारों को एक महीने का खाद्यान्न निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. जो भी परिवार किन्हीं वजहों से सूची में छूटे हैं, डीएम उनको तत्काल एक हजार रुपये दिलाएंगे.

22 मार्च को मेट्रो, बसें, सिटी बसें बंद
सभी जरूरी घोषणाओं के साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अपील की है कि घबराएं नहीं, व्यापारी जमाखोरी न करें, हमारे पास पर्याप्त खाद्यान्न हैं. कहीं भी भीड़-भाड़ न करें, संक्रमण न होने दें. सीएम ने आगे कहा कि दुकानों में लाइन न लगाएं, जो जरूरी हो वही लेने जाएं, किसी भी चीज की किल्लत नहीं होने देंगे. वह बोले अनावश्यक जमा करने की प्रवृत्ति से बचिए. इस वायरस से लड़ने में आप सबकी सहभागिता जरूरी है, सहयोग करें. जनता कर्फ्यू का आह्वान है, कृपया घरों में रहें, सभी घर में कैद रहें. हम 22 मार्च को मेट्रो, बसें, सिटी बसें बंद कर रहें हैं.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़