Uttar Pradesh: योगी सरकार ने नई निर्यात नीति को दी मंजूरी

नीति का उद्देश्य निर्यात के क्षेत्र में विकास एवं प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, निर्यात सहायक संस्थाओं को निर्यात सम्बन्धी आवश्यक सहायता व सेवा प्रदान करना, राज्य से निर्यात में वृद्धि हेतु तकनीकी एवं भौतिक अवसंरचनाओं की स्थापना एवं विकास करना है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2020, 06:00 AM IST
  • कई उद्देश्यों को ध्यान में रखकर दी गयी मंजूरी
  • कई उत्पादों के निर्यात पर होगा अधिक ध्यान
Uttar Pradesh: योगी सरकार ने नई निर्यात नीति को दी मंजूरी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने निर्यात नीति उत्तर प्रदेश 2020-25 मंजूरी देने का निर्णय लिया है. पहली बार इतनी विस्तृत निर्यात नीति का प्रख्यापन अर्थात शुरुआत की जा रही है.

नीति का उद्देश्य निर्यात के क्षेत्र में विकास एवं प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, निर्यात सहायक संस्थाओं को निर्यात सम्बन्धी आवश्यक सहायता व सेवा प्रदान करना, राज्य से निर्यात में वृद्धि हेतु तकनीकी एवं भौतिक अवसंरचनाओं की स्थापना एवं विकास करना है.

कई उद्देश्यों को ध्यान में रखकर दी गयी मंजूरी

निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्योगों के निर्यात सामथ्र्य के विकास हेतु आवश्यक समर्थन प्रदान करना, स्थानीय/देश में निर्मित उत्पादों हेतु वैश्विक बाजार में उपलब्ध अवसरों का चिन्हांकन करना तथा निर्यात सम्बन्धी सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को अंगीकृत करते हुए क्षमता विकास को प्रोत्साहित करना है.

क्लिक करें- तीन राज्यों पर 'निवार' तूफान का खतरा, जानिए पल-पल का LIVE UPDATE

कई उत्पादों के निर्यात पर होगा अधिक ध्यान

आपको बता दें कि हस्तशिल्प, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद, इंजीनियरिंग गुड्स, हैंडलूम एवं टेक्सटाइल्स, चर्म उत्पाद, कालीन व दरियां, ग्लास व सिरेमिक उत्पाद, काष्ठ उत्पाद, स्पोर्ट्स गुड्स, रक्षा उत्पाद, सेवा क्षेत्र, शिक्षा, पर्यटन, मेडिकल वैल्यू, ट्रवेल्स, लाजिस्टिक आदि पर अधिक फोकस रहेगा.

आपको बता दें कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि उत्पादों के निर्यात पर भी सरकार का खास फोकस होगा. निर्यातकों को निर्यात से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. नई नीति निर्यात के क्षेत्र में विकास और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़