Sony के साथ डील पर कोई खतरा नहीं, महीनों बातचीत के बाद हुआ फैसला: पुनीत गोयनका

ज़ी एंटरटेनमेंट कॉन्फ्रेंस कॉल में पुनीत गोयनका ने कहा कि महीनों बातचीत के बाद इस विलय का फैसला किया गया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2021, 07:47 PM IST
  • मर्जर के बाद स्पोर्ट्स पर फोकस बढे़गा.
  • विलय को पूरा होने में 6-8 महीने का वक्त मुमकिन
Sony के साथ डील पर कोई खतरा नहीं, महीनों बातचीत के बाद हुआ फैसला: पुनीत गोयनका

ZEEL-Sony Merger: जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) के मेगा मर्जर के बाद अब आगे की तैयारी शुरू हो चुकी है. ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपए निवेश करेगी. मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO पुनीत गोयनका बने रहेंगे. मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के पास 47.07 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी की प्लानिंग पर पुनीत गोयनका ने बोर्ड सदस्यों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल की.

महीनों बातचीत के बाद हुआ फैसला
ज़ी एंटरटेनमेंट कॉन्फ्रेंस कॉल में पुनीत गोयनका ने कहा कि महीनों बातचीत के बाद इस विलय का फैसला किया गया है. डील पर कंपिटिशन कमीशन से मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि सोनी के साथ डील पर किसी तरह का खतरा नहीं. विलय के बाद टॉप मीडिया, एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी. साथ ही डील के बाद ओपन ऑफर की जरुरत नहीं होगी. शेयर स्वैप रेश्यो ड्यू डिलिजेंस के बाद तय होगा. उन्होंने कहा कि  शेयर होल्डर के लिए अच्छी कमाई जारी रखेंगे. विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन में सिनर्जी लाएंगे. साथ ही विलय को पूरा होने में 6-8 महीने का वक्त मुमकिन. मर्जर के बाद स्पोर्ट्स पर फोकस बढे़गा.

क्यों बड़ी है डील?
ये डीस इसलिए भी अहम है क्योंकि इससे ZEEL को ग्रोथ कैपिटल मिलेगा. साथ ही एक दूसरे के कंटेंट और डिजिटल प्लेटफार्म का एक्सेस मिलेगा. सोनी को भारत में अपने उपस्थिति बढ़ाने का मौका मिलेगा. Sony को 1.3 बिलियन लोगों की व्यूअरशिप मिलेगी.

ZEEL का नेटवर्क कितना बड़ा?
कंपनी की 190 देशों में पहुंच है.
10 भाषा में 100 से ज्यादा चैनल हैं.
ZEEL के पास 19% व्यूअरशिप शेयर है.
कंटेंट में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक.
2.6 लाख घंटों से ज्यादा TV कंटेंट.
4800 से ज्यादा फिल्मों के टाइटल.
डिजिटल स्पेस में ZEE5 के जरिए बड़ी पकड़.
देश में TV पर देखी जाने वाली 25% फिल्म ZEE के नेटवर्क पर देखी जाती हैं.

SONY का नेटवर्क
सोनी के पास भारत में 31 चैनल.
कंपनी का 167 देशों में पहुंच है.
सोनी के पास देश में 700 mn व्यूअर है.
सोनी का व्यूअरशिप मार्केट शेयर 9% है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़