नई दिल्ली: धर्मांतरण पर ज़ी हिंदुस्तान ने सबसे बड़ा स्टिंग ऑपरेशन किया. इस Operation Hoor में लव जिहाद और सेक्स रैकेट के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ. खुफिया कैमरे में पहली बार धर्म के धंधेबाज दिखे. 'ऑपरेशन हूर' में सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ कि लव जिहाद के बाद बेटियां सेक्स रैकेट में धकेली जाती हैं.


ज़ी हिन्दुस्तान पर सबसे बड़ा खुलासा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'ऑपरेशन हूर' धर्म के इन धंधेबाजों का पोल खोल ऑपरेशन है. ये खुलासा हुआ है कि धर्म के धंधेबाजों की ओर से धर्मांतरण के लिए लाखों का लालच दिया जाता है. लव जिहाद के बाद बेटियां सेक्स रैकेट में धकेली जाती हैं. पुरुषों को खूबसूरत लड़कियों का लालच देकर धर्मांतरण करवाया जाता था. इसके अलावा 10 लाख रूपए तक देकर धर्मांतरण के जाल में फंसाने का खेल खेला जाता रहा है.



'ऑपरेशन हूर' का बड़ा असर


धर्मांतरण पर ज़ी हिंदुस्तान  के स्टिंग का बड़ा असर हुआ है. ज़ी हिंदुस्तान पर ऑपरेशन हूर दिखाते ही मुजफ्फरनगर पुलिस एक्शन में आ गई है. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों की तलाश में टीम कई गांवों में रवाना की गई है. 


एटीएस से कराई जाएगी जांच


ज़ी हिन्दुस्तान के ऑपरेशन हूर का बड़ा असर हुआ है. ऑपरेशन हूर देखने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले में पहली FIR दर्ज कर ली है. आरोपी खालिक और नदीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं ऑपरेशन हूर देखने के बाद मुजफ्फरनगर के कई हिंदू संगठनों ने बड़े एक्शन की मांग की है. मुजफ्फरनगर के छपाड़ थाने में मामला दर्ज किया गया. धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.



स्थानीय पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोप है. हिंदू जागरण मंच ने कहा कि दिल्ली में बैठा एक मौलाना धर्मांतरण के लिए फंडिग कर रहा है. तुरंत जांच होनी चाहिए. ऑपरेशन हूर के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है. ज़ी हिन्दुस्तान से स्टिंग की क्लिप मांगी है. एडीजी प्रशांत कुमार बोले- एटीएस से जांच कराई जाएगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.