अहमदाबाद: कोरोना के चलते पूरे देश के लोगों से लॉकडाउन के समय जहां सभी देशवासियों से घर पर रहने की अपील की जा रही है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारी सुरक्षा और लॉकडाउन को बनाए रखने के लिए दिन-रात अपने घर से बाहर सड़कों व गलियों पर तैनात हैं.
#WATCH Gujarat: Locals of Shah-e-Alam area in Ahmedabad applauded Police personnel by clapping and showering flower petals on them. #COVID19 (12-4-2020) pic.twitter.com/4oNS3epZlC
— ANI (@ANI) April 12, 2020
जी हां हम बात कर रहे हैं पुलिस प्रशासन की जो लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं गुजरात के अहमदाबाद से एक ऐसी तस्वीर सामने आईं है जिससे पता चलता है कि लोग पुलिस प्रशासन के लिए क्या सोच रखते हैं. देशभर में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं गुजरात से भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
कल सुबह 10 बजे पीएम मोदी देशवासियो को संबोधित करेंगे.
गुजरात में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने एक मार्च निकाला. इस मार्च के द्वारा पुलिस प्रशासन लोगों से लॉकडाउन बनाए रखने की अपील करती देखी जा रही थी. इसी बीच जब पुलिसकर्मी गलियों से गुजर रहे थे तो लोगों ने अपने-अपने घरों के बालकनी में खड़े होकर उनके स्वागत में ताली बजाए और इतना ही नहीं उनके ऊपर फूलों की बारिश भी करते देखे गए.
गुजरात में कुल 538 कोरोना के मरीज
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर से 22 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से आज 2 मौते हुई हैं. बता दें कि गुजरात में अबतक कुल 538 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें 47 लोग इलाज के बाद कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.