मध्य रेलवे के सघन अभियान ने किया कमाल

बिना टिकट के यात्रा करने वालों के खिलाफ मध्य रेल का सघन अभियान शुरू किया गया है. आपको बता दें कि अप्रैल से दिसम्बर-2019 के दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रियों से  करीब 150 करोड़ रूपए से ज्यादा वसूले गए थे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2020, 02:19 PM IST
    • 14.44% की वृद्धि दर्ज की गई
    • सेन्ट्रल रेलवे ने 155.14 करोड़ रूपए वसूले
मध्य रेलवे के सघन अभियान ने किया कमाल

मुंबई:  मुंबई की सेन्ट्रल लाइन की लोकल ट्रेन सीएसटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से शूरु होकर खपोली, सेन्ट्रल की ही दूसरी लाइन जो सीएसटी से शूरु होकर कल्याण से दूसरे रास्ते कसारा तक जाती है. इन दोनों लाइनों को मिलाकर रोजाना 20 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं.

नागपुर रेल मंडल ने शुरू की नई पहल, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

आपको बता दें कि मुंबई की हर्बल लाइन जो सेन्ट्रल के तहत ही आती है और सीएसटी से शुरू होकर पनवेल तक जाती हैं उसपर रोजाना 10 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. इन तीनों लाइनों को मिलकर सेन्ट्रल लाइन कहा जाता है और इन्हीं लाइन पर 2019 में अप्रैल से दिसंबर-2019 तक यात्रा करने वाले लोगों से सेन्ट्रल रेलवे ने 155.14 करोड़ रूपए वसूले हैं. सेन्ट्रल रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया था. इस प्रकार के अभियान रेल यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने और बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए चलाए जाते हैं.

2018 के मुकाबले 2019 में दर्ज की गई वृद्धि 

मध्य रेल ने दिसंबर 2018 में 10.40 करोड़ रुपये की तुलना में दिसंबर 2019 के माह के दौरान, 12.20 करोड़ रुपये वसूले जिसमें 17.30% की वृद्धि दर्ज की गई है. दिसंबर 2019 माह के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 2.68 लाख मामलें दर्ज हुए हैं जबकि दिसंबर 2018 में 2.33 लाख मामले दर्ज हुए हैं. इस अवधि के दौरान इस प्रकार के मामलों में 14.99% की वृद्धि दर्ज की गई है. अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा (जहां का टिकट है उससे ज्यादा यात्रा करना) और बिना बुक किए गए सामान के कुल 29.89 लाख मामलें दर्ज हुए हैं. जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 27.05 लाख मामलों की तुलना में 10.50% की वृद्धि हुई. अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि में इस तरह की बिना टिकट/अनियमित यात्रा से अर्जित आय Rs.155.14  करोड़ दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान दर्ज मामलों मामलों में Rs.135.56 करोड़ की आय की तुलना में 14.44% की वृद्धि दर्ज की गई है.

ग्वालियर व्यापार मेले में 'काइट फेस्टिवल' की धूम, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

इस प्रकार से कहा जा सकता है कि मध्य रेल का सघन अभियान के परिणाम काफी सराहनीय रहे हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़