'जिन्होंने अपमान किया, उन्हें हरिवंश जी ने चाय पिलाई'

धरना दे रहे सांसदों के लिए उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह चाय लेकर पहुंचे. सभी को चाय पिलाई, खुद भी एक दिन के उपवास पर.. पीएम मोदी ने तारीफ की..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2020, 10:00 PM IST
  • सस्पेंड सांसदों को सुबह उपसभापति हरिवंश ने चाय पिलाई
  • 'जो धरने पर बैठे हैं, उन्हें हरिवंश जी ने चाय पिलाई'
  • हरिवंश जी विनम्र हैं, बड़े दिलवाले हैं- प्रधानमंत्री मोदी
  • 'हमले के बाद भी चाय पिलाना हरिवंश जी की महानता'
'जिन्होंने अपमान किया, उन्हें हरिवंश जी ने चाय पिलाई'

नई दिल्ली: कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक राज्यसभा में सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा, तब तक राज्यसभा का बहिष्कार किया जाएगा. कांग्रेस ने कहा कि सरकार को निलंबन खत्म करवाना चाहिए. आजाद ने कहा कि सरकार को ऐसा कानून लाना चाहिए जिसके तहत एमएसपी से नीचे फसलों की खरीद पर रोक लगनी चाहिए.

सांसदों को उपसभापति ने पिलाई चाय

वहीं आज उपसभापति हरिवंश ने सस्पेंड सांसदों को चाय पिलाई. राज्यसभा में उपसभापति के साथ बदसलूकी की गई थी, बदसलूकी करने की वजह से 8 सांसद निलंबित किए गए और अब संसद परिसर में निलंबन के बाद 8 सांसद धरने पर बैठे हैं. कल रात से निलंबित सांसद धरने पर बैठे हैं. प्रधानमंत्री ने पहले ही आश्ववासन दिया कि MSP खत्म नहीं होगा. मोदी सरकार ने 8 अनाज के MSP बढ़ाए.

प्रधानमंत्री ने उपसभापति को सराहा

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर हरिवंश की प्रशंसा की है. पीएम मोदी ने कहा कि 'जिन्होंने अपमान किया, उन्हें हरिवंश जी ने चाय पिलाई'

उन्होंने लिखा, "हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए. लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई. यह हरिवंश जी की उदारता और महानता को दर्शाता है. लोकतंत्र के लिए इससे खूबसूरत संदेश और क्या हो सकता है. मैं उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."

सवाल नंबर 1). क्या संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन केवल 'दिखावा'?

सवाल नंबर 2). उपसभापति से बदसलूकी संविधान का उल्लंघन?

सवाल नंबर 3). राजनीति है चमकाना इसीलिए किसान है बहाना?

सवाल नंबर 4). MSP तो बढ़ गया तो अब क्यों हंगामा?

सवाल नंबर 5). पहले बिचौलियों को हटाने की बात अब बिचौलियों के साथ?

इसे भी पढ़ें: Bollywood drugs racket: दीपिका के डिप्रेशन को कंगना ने ड्रग्स का नतीजा बताया

इसे भी पढ़ें: Bollywood drugs case में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़