गांधी जयंती पर कैदियों को मिला उम्मीदों का रेडियो
गांधी जयंती के मौके पर उनके जीवन का अहम हिस्सा रहे साबरमती से दिल को छू लेने वाली ख़बर सामने आई है. यहां साबरमती सेंट्रल जेल के करीब 3 हज़ार कैदियों को रेडियो का तोहफा मिला है.
अहमदाबाद: इस साल भारत सहित पूरी दुनिया शांति और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) की 151वीं जयंती मना गई. इस मौके पर लोग जहां बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, तो वहीं कोरोना संकट (Corona pandemic) और विश्व शांति को रोज़ मिल रही नई चुनौतियों के बीच, अमन और भाईचारे को बहाल रखने के लिए उनके विचारों से शिक्षा ले रहे हैं.
कैदियों को रेडियो
गांधी जी के जीवन का अहम हिस्सा रहे साबरमती से दिल को छू लेने वाली ख़बर सामने आई है. यहां साबरमती सेंट्रस जेल के करीब 3 हज़ार कैदियों को रेडियो का तोहफा मिला है. इसके तहत कैदियों को जेल परिसर में रेडियो सुनने के साथ-साथ उसे खुद संचालित करने की भी सौगात मिली है.
इस ख़ास 'रेडियो प्रिज़न' का उद्घाटन गुजरात के एडीजी (कारागार) केएलएन राव ने किया.
बेहद खास है 'रेडियो प्रिज़न'
'रेडियो प्रिज़न' के ज़रिए कैदी ना सिर्फ फिल्मी गानों का लुत्फ उठा सकेंगे, बल्कि उनके लिए और भी बहुत कुछ है. एडीजी केएलएन राव ने बताया, "रेडियो की मदद से कैदी मनोरंजन के साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कथा वाचन के अलावा, उन्हें कानूनी सहायता पर जानकारी, साइकोलॉजिकल काउंसिलिंग और विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण भी मुहैया कराया जाएगा." एडीजी केएलएन राव ने ये भी बताया कि रेडियो से कैदियों को जन्मदिन की शुभकामना संदेश भी दिए जाएंगे. इस पहल से दस कैदियों को बतौर रेडियो जॉकी चुना गया है.
वहीं सुरक्षा कारणों से इस रेडियो स्टेशन का प्रसारण फाइबर नेटवर्क के ज़रिए होगा. साबरमती जेल के पीआरओ डीवी राणा ने बताया कि जेल के हर बैरक में स्पीकर लगाए जाएंगे. इसका प्रसारण दिन में दो बार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-CBDT ने फिर दी राहत, 30 नवंबर तक दाखिल कर सकते हैं Income Tax Return
ये भी पढ़ें- जल्दी निपटा लें Bank का काम, October में 15 दिन रहेगी छुट्टी
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234