नई दिल्लीः Corona को लेकर अभी भी शोध का समय जारी है. महामारी को लेकर वैक्सीन आने की तैयारी के साथ-साथ कई जरूरी निष्कर्ष भी निकल कर सामने आ रहे हैं. corona को लेकर सबसे खतरा बच्चों-बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को लेकर था.
इनमें भी सबसे बड़ी समस्या गर्भवतियों को लेकर थी कि कहीं उनके जरिए गर्भस्थ शिशु को संक्रमण का खतरा तो नहीं है. इसी दिशा में एक शोध ने राहत महसूस कराई है, जिसमें सामने आया है कि गर्भवती मां से गर्भस्थ शिशु को corona होने का खतरा नहीं है.
गर्भ में नहीं covid-19 का खतरा
जानकारी के मुताबिक, corona ने दुनियाभर में अब तक तीन करोड़ से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है. इस बीमारी की चपेट में आकर तकरीबन दस लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच एक अध्ययन में दावा किया गया है कि नवजात शिशुओं को अपनी मां की कोख में कोविड-19 के संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.
यह भी पढ़िएः कर्मचारी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम और कंपनियां कर रही हैं उनकी जासूसी
101 में से सिर्फ दो शिशुओं को Corona
सामने आया है कि न्यूयॉर्क में corona virus से संक्रमित माताओं से पैदा हुए 101 शिशुओं में से सिर्फ दो ही प्रसव के बाद कोरोना संक्रमित मिले. इसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को लेकर ऊर्ध्वाधर संचरण का कोई सबूत नहीं है.
डॉक्टरों ने कहा कि यह तब होता है जब यह जन्म से पहले या बाद में मां से बच्चे तक, या तो नाल के माध्यम से, स्तन के दूध में, या सीधे संपर्क के माध्यम से जाए. जिन दो शिशुओं को संक्रमण हुआ उन्हें किसी हालात में संक्रमण हुआ यह ठीक से ज्ञात नहीं है.
मां के दूध में होते हैं एंटीबॉडी
विशेषज्ञों का दावा है कि उनके अध्ययन से साबित होता है कि नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए केवल बुनियादी संक्रमण नियंत्रण उपायों की आवश्यकता होती है, जैसे कि स्तनपान के दौरान मां का मास्क पहनना और हाथ धोना. उन्होंने कहा कि शिशुओं को उनकी कोविड-19 संक्रमित माताओं से अलग करने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि स्तनपान को सामान्य रूप से जारी रखना चाहिए क्योंकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. यह और भी सुरक्षात्मक हो सकता है क्योंकि मां के दूध में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी होते हैं.
यह भी पढ़िएः बीड़ी सिगरेट वालों, कोरोना से ज्यादा सावधान !!
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...