कुर्सी के मोह में कुछ भी करने के लिए तैयार हैं उद्धव ठाकरे, इन दो कदमों से पता चलता है

महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा से अलग अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए शिवसेना बेचैन हो रही है. उसके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने पैतृक निवास मातोश्री से निकलकर पवार के घर गठबंधन पर चर्चा करने पहुंचे. दूसरी तरफ केन्द्र सरकार में अपने मंत्री से इस्तीफा दिलवा दिया.   

Last Updated : Nov 11, 2019, 04:16 PM IST
    • उद्धव ठाकरे ने तोड़ी परंपरा
    • बैठक के लिए मातोश्री छोड़कर पवार के लिए घर गए
    • सत्ता के लिए समझौते कर रही है शिवसेना
    • केन्द्र में अपने मंत्री से इस्तीफा दिलवाया
कुर्सी के मोह में कुछ भी करने के लिए तैयार हैं उद्धव ठाकरे, इन दो कदमों से पता चलता है

मुंबई: बेटे का मोह और सत्ता का लालच चाहे जो न करा दे. आज शिवसेना का प्रमुख राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए मातोश्री छोड़कर बाहर निकल गया. उद्धव ठाकरे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई. लेकिन खास बात यह रही कि यह वही मातोश्री है और यह वही शिवसेना प्रमुख का पद है, जो हमेशा से एक खास रसूख का प्रतीक रहा है. शिवसेना प्रमुख रहते हुए बाल ठाकरे कभी मातोश्री से बाहर किसी से मिलने नहीं गए. यहां तक कि प्रधानमंत्री और बड़ी बड़ी हस्तियां उनसे मिलने के लिए मातोश्री ही पहुंचती थीं. लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस दशकों पुराने सियासी हनक के तिलिस्म को तोड़ दिया. वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए मातोश्री छोड़कर शरद पवार के घर पहुंच गए. 

उधर केन्द्र में भी पिछले दो दशकों से एक दूसरे के साथ रही शिवसेना और भाजपा के बीच गठबंधन टूट गया है. केन्द्र में भी शिवसेना के कोटे से बने मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देते ही सावंत ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे झूठों के साथ नहीं रह सकते इसलिए वो इस्तीफा दे रहे हैं. 

देखिए कैसे बाल ठाकरे के आदर्शों से हट गई है शिवसेना, यहां पढ़ें

अरविंद सावंत उसी मांग की तरफ इशारा कर रहे हैं,  जिस आधार पर शिवसेना महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की मांग कर रही थी. सावंत ने भाजपा को 50-50 के फॉर्मूले की याद दिलाने की कोशिश की है. 

लेकिन भारतीय जनता पार्टी बहुत पहले ही इस तरह के किसी फॉर्मूले से इनकार कर चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बार बार स्पष्ट किया है कि 50-50 के फॉर्मूले पर उन्होंने या भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शिवसेना को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया है. 

उद्धव ठाकरे का मातोश्री छोड़कर शरद पवार के घर जाना और भाजपा से दशकों पुराने संबंध तोड़ लेना यह दिखाता है कि शिवसेना अब बाल ठाकरे के समय जैसी नहीं रही. उसकी नीतियां अब सत्ता के हिसाब से बदलने लगी हैं. नए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने पिता बाल ठाकरे के स्थापित सिद्धांतो को काफी पीछे छोड़ चुके हैं. उनके लिए कुर्सी ही प्राथमिकता है. 

महाराष्ट्र में राजनीतिक अनिश्चितता का रहा है पुराना इतिहास, पूरी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़