क्या होने वाला है थर्ड वर्ल्ड वार?

दुनिया के कई देश एक दूसरे के सामने हैं. आर्थिक विवाद, वर्चस्व की जंग और सैन्य ताकत को लेकर जो खींच-तान बढ़ती जा रही है. उसे तीसरे विश्व युद्ध की आहट माना जा रहा है...

तुर्की के सैन्य ऑपरेशन की वजह से 1 लाख 30 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं. अगर यही हाल रहा तो हालात और ज्यादा खराब होंगे. अमेरिका की चेतावनी के बावजूद तुर्की पीछे हटने को तैयार नहीं है. तुर्की से मुकाबला करने के लिए कुर्द विद्रोहियों ने सीरिया की सेना से हाथ मिला लिया है. यानी आने वाले वक्त में इस जंग का दायरा और बढ़ेगा और दक्षिण-पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ेंगे.

ट्रेंडिंग विडोज़